बीती रात हाजी इकबाल के घर पर चौबारे में लगी रहस्यम आग. आगजनी की यह घटना पटौदी नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 की फतह सिंह उजाला पटौदी । बीती रात अचानक रहस्यमय तरीके से लगी आग ऐसी भड़की की ऊपर चौबारे में जो कुछ भी सामान रखा था, सब सामान जलकर राख हो गया। चौबारे में जो भी कुछ कीमती सामान, वस्त्र, फर्नीचर, जेवरात इत्यादि रखे गए थे। वह कुछ ही दिन बाद बेटी के निकाह में दहेज में देने के लिए ला कर रखा गया था । आगजनी की यह घटना पटोदी नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 में बीती रात की है। पटौदी नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 के निवासी पीड़ित हाजी इकबाल के मुताबिक सामान्य दिनों की तरह परिवार के सभी सदस्य नीचे कमरों में सोने की तैयारी कर रहे थे और कुछ लोग आपस में घर में बेटी के होने वाले निकाह की तैयारियों के लिए आपस में चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान अचानक ऊपर चौबारे में कुछ चीजें चटकने, कड़कने और टूटने की आवाजें जोर-जोर से आने लगी। जब तक माजरा समझ में आता तब तक ऊपर चौबारे के बने कमरों में आग पूरी तरह से फैल चुकी थी । हाजी इकबाल के मुताबिक कुछ दिन बाद ही उनको अपनी बेटी का निकाह करना था । बेटी को दहेज में देने के लिए काफी कीमती सामान के साथ साथ जेवरात भी लाकर ऊपर चौबारे में ही रखे गए थे । जैसे ही आग लगने का पता लगा तो पूरे घर में अफरा तफरी का माहौल बन गया, शोर-शराबा सुनकर आस पड़ोस के लोग भी ऊपर चौबारे में भडक़ती आग को बुझाने के लिए पहुंच गए। इसी बीच में पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी वार्ड नंबर 11 में अपने घर में लगी आग के बारे में सूचना दी। आगजनी की सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड भी पहुंच चुके थे, लेकिन तब तक परिवार के सदस्यों और आस पड़ोस के रहने वालों की मदद से काफी हद तक फैली हुई आग पर काबू पा लिया गया था। लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि दीवारों पर लगी टाइलें, पलस्टर इत्यादि भी चटक कर नीचे आ गिरे । वही विभिन्न भारी-भरकम बर्तन भी आग की तपिश में बुरी तरह से पिघल कर क्षतिग्रस्त हो गए। अचानक मकान के ऊपर चौबारे में लगी आग में बेटी के निकाह में दिया जाने के लिए ला कर रखा गया फ्रिज, वाशिंग मशीन, कूलर ,बड़ा संदूक, अलमारी, बिस्तर , फर्नीचर, इनवर्टर बैटरी व अन्य कीमती सामान आग में जलकर राख हो गया । इस आगजनी में बेटी को दिया जाने वाले जेवरात भी बुरी तरह से पिघल कर कई लाख रुपए का नुकसान हो गया है । वहीं आसपास के रहने वाले लोगों का कहना है कि पीड़ित की आर्थिक हालात को देखते हुए शासन प्रशासन को कुछ ना कुछ आर्थिक मदद अवश्य करनी चाहिए। Post navigation पहले बाबा हरदेवा को भोग फिर श्रद्धालुओं को छकाया भंडारा सनकी दामाद की दबंगई ससुराल में पहुंच पेट्रोल डाल लगाई आग