गुडगांव के डॉक्टरों ने 7 मेडल हासिल करे1000 डॉक्टरों ने 17 खेलो में भागीदारी की गुरुग्राम – 27-31 अक्टूबर नासिक में आई एम ए राष्ट्रीय स्पोर्ट्स ओलंपियाड का आयोजन किया गया , 1000 डॉक्टरों ने इस प्रतियोगिता में भाग लियाl 17 खेलों का आयोजन किया गया l हरियाणा की टीम में 16 डॉक्टरों ने भाग लिया और 34 मेडल जीत कर लाएl गुरुग्राम टीम से 6 डॉक्टर गए थे और साथ मेडल हासिल करेंl डॉ सारिका वर्मा, डॉ ज्योति यादव, डॉ योगेंद्र सिंह, डॉ अजय, डॉ राहुल कुमार और डॉ भूपेंद्र सिंह चौहान ने बैडमिंटन टेबल टेनिस लॉन टेनिस कैरम और एथलेटिक्स में भाग लियाl डॉ ज्योति यादव एथलेटिक्स में एक गोल्ड 2 सिल्वर और एक ब्रोंज मेडल जीत कर लाइl डॉ योगेंद्र सिंह ने 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीताl डॉ सारिका वर्मा ने सिंगल और डबल्स टेबल टेनिस में सिल्वर मेडल जीताl डॉ वंदना नरूला आई एम ए गुड़गांव अध्यक्ष ने डॉक्टरों को बधाई दी और कहा हमें अपनी गुड़गांव टीम पर गर्व हैl हरियाणा स्टेट प्रेसिडेंट डॉ करण पूर्णिया ने सभी 16 डॉक्टरों की मेहनत को सराहा और 28 नवंबर को एक कार्यक्रम का आयोजन किया है जहां सभी डॉक्टरों को सम्मानित किया जाएगाl Post navigation गुरुग्राम के किंगडम ऑफ डीम्स में हरियाणा दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित की गई सांस्कृतिक संध्या चिराग वेलफेयर फाउंडेशन ने शुरू किया सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र