किसानों के हक में आवाज़़ उठाने पर यूपी में हिरासत में रहना मेरे लिये तीर्थ जैसा – दीपेंद्र हुड्डा

• ढांसा बार्डर किसान धरने पर पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने किसानों का हालचाल पूछा
• किसानों की बात मानकर उन्हें अपने घर पर दीपावली मनाने का मौका दे सरकार – दीपेंद्र हुड्डा
• आसमान को छूती महंगाई से गरीब आदमी की दीपावली हुई फीकी- दीपेंद्र हुड्डा
• सरसों तेल इस कदर महंगा हो गया कि लोग दीपावली पर सरसों तेल का दीया जलाने में भी हिचक रहे – दीपेंद्र हुड्डा

झज्जर, 31 अक्टूबर। सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज बादली हलके में ढांसा बार्डर किसान धरने पर पहुंचे और वहां मौजूद किसानों से मिलकर उनका हालचाल पूछा। उन्होंने कहा कि किसानों के हक में आवाज़ उठाने पर यूपी सरकार ने जिस प्रकार उन्हें हिरासत में लिया, वो उनके लिये तीर्थ जैसा था। भाजपा सरकार का किसान विरोधी रवैया किसान के हक में उठने वाली हर आवाज़ को कुचल देने का है। ढांसा बार्डर किसान धरने पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा काफी देर तक किसानों के बीच रहे और उनके सुख-दुःख की बात साझा की। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा समेत राजधानी की सीमाओं पर पिछले 11 महीनों से किसान अपनी मांगों के साथ शांतिपूर्वक बैठे हैं। लेकिन सरकार अपनी ही ज़िद पर अड़ी है कि किसान की बात नहीं माननी। सरकार को अपनी ये जिद, अहंकार और तानाशाही रवैया छोड़कर किसानों से बात करनी चाहिए। उन्होंने मांग करी कि सरकार किसानों की बात मानकर उन्हें अपने घर पर दीपावली मनाने का मौका दे।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा झज्जर में बादली हलके के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आसमान को छूती महंगाई ने गरीब आदमी की दीपावली की मिठास को खत्म कर दिया है। सरसों तेल इस कदर महंगा हो गया है कि लोग दीपावली के मौके पर सरसों तेल का दीया जलाने में भी हिचक रहे हैं। बढ़ती महंगाई और टैक्स वसूली की मार ने आम जनता का दिवाला निकाल दिया है। जनता का दिवाला निकालकर सरकार दिवाली मना रही है। प्रतिदिन पड़ रही महंगाई की मार से हा-हाकार मचा हुआ है। रोजाना बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों ने लोगों में आतंक का माहौल पैदा कर दिया है। सरकार टैक्स पर टैक्स थोपकर अपनी तिजोरी तो भर रही है लेकिन डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस, खाद्य तेल समेत सभी आवश्यक वस्तुओं की महँगाई से आम आदमी के घर की तिजोरी ख़ाली हो रही हैं। आम आदमी को दो वक्त की रोटी जुटाने में भी मुश्किलों का सामना कर रहा है। ऐसे में आम गरीब के लिये दीपावली व अन्य त्यौहारों का उल्लास भी फीका पड़ गया है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री व विधायक गीता भुक्कल, विधायक राजेन्द्र जून, विधायक कुलदीप वत्स, मौजूद रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!