• दीपेंद्र हुड्डा ने सोनीपत में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में की शिरकत• जनता का दिवाला निकालकर सरकार दिवाली मना रही• खेती, व्यापार, उद्योग चौपट कर सरकार ने हर वर्ग को मारी चोट• महंगाई से फीका पड़ा दीपावली का त्यौहार सोनीपत, 30 अक्टूबर। सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज सोनीपत में कई सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कृष्णा चौरिटेबल सोसाइटी द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में शामिल हो सभी को दीपोत्सव सहित आगामी पर्वों की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दीपावली अधर्म पर धर्म, झूठ पर सत्य, अंधकार पर प्रकाश अभिमान पर स्वाभिमान की जीत का त्यौहार है। ये त्यौहार हमें सिखाता है कि आप कितने भी बड़े क्यों न हों, यदि आपके अंदर अभिमान आ गया तो वो आपको बर्बाद कर देगा। क्योंकि अभिमान ऐसा दुश्मन है जो अंदर बैठकर चोट करता है। कार्यक्रम का आयोजन सोनीपत नगर निगम मेयर निखिल मदान ने किया था। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार ने हर वर्ग को चोट मारी है खेती बर्बाद कर दी, व्यापार, उद्योग चौपट कर दिये, टैक्स पर टैक्स थोपकर अपनी तिजोरी भर रही है और आम जनता का दिवाला निकालकर सरकार दिवाली मना रही है। प्रतिदिन पड़ रही महंगाई की मार से हर वर्ग बेहाल हो चुका है। महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। पेट्रोल-डीजल उसकी पहुंच से बाहर हो गये हैं। डीजल-पेट्रोल, रसोई गैस, खाद्य तेल समेत रोजमर्रा की जरुरत के सामान इस कदर महंगे हो गये हैं कि आम आदमी का घर चलाना दूभर हो गया है। ऐसे में दीपावली का त्यौहार भी फीका पड़ गया है। सांसद दीपेंद्र ने कहा कि गरीब आदमी की थाली में दाल-सब्जी तो दूर की बात है, प्याज भी गायब हो गया है। उन्होंने सवाल किया कि जो टमाटर किसान के खेत से 2 रुपये किलो आता था और जिस टमाटर को किसान भाव न मिलने के कारण सड़कों पर फेंक दिया करता था वो आज 80 रुपये किलो कैसे हो गया? तीन नये कृषि कानूनों की आड़ में सरकार आम आदमी की रोटी को भी चंद सरमायेदारों की मुठ्ठी में देना चाहती है। खाद्य पदार्थों और रोजमर्रा की चीजों के आसमान छूते दाम तीन कृषि कानूनों का ट्रेलर है, पूरी फिल्म तो कहीं ज्यादा डरावनी होगी। इस दौरान पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, पूर्व सांसद जितेंद्र मलिक, विधायक जगबीर मलिक, विधायक सुरेंद्र पवार, विधायक जयवीर बाल्मिकी, विधायक इंदुराज नरवाल, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाना, मेयर निखिल मदान, सोनीपत नगर निगम के सभी पार्षदगण, सुरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र दहिया, सुरेंद्र छिकारा, मनोज रिढ़ाऊ, बिजेंद्र आंतिल, कपूर नरवाल, अनिल गुप्ता, विजय ग्रोवर, सुनील कटारिया, कुलदीप वत्स, ललित पवार, अमनदीप शर्मा, महावीर बंजारा, पवन बंसल, संजीव दहिया, जयवीर अंतिल, हरेंद्र सैनी, सतीश चेयरमैन, जोगेंद्र दहिया, देवेंद्र शर्मा, बिजेंद्र गर्ग, प्रेम नारायण गुप्ता, भलेराम जांगड़ा, सुरेंद्र नैयर, दिनेश हुडा, संदीप मलिक, रणदीप दहिया, पुनीत राणा, सीमा शर्मा, शीला आंतिल, संतोष कादियान, नीलम बाल्यान, रेखा राना, कलावती पांचाल, सुरेश जोगी कृष्ण मलिक, हरिप्रकाश मंडल, रणबीर महाशय, सुरेंद्र सीकरी, शुभम जैन, हवा सिंह बोहत, ललित दीवान, सुरेश भारद्वाज, सरदार जितेंद्र सहित सोनीपत शहर की सभी सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रमुख पदाधिकारीगण, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल से जुड़े कांग्रेसजन भी मौजूद रहे। Post navigation सिंघु बार्डर पर फिर से बवाल, बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश, पुलिस ने किया लाठीचार्ज सोनीपत में जल भराव से प्रभावित गांवों में 3 दिन के अंदर होगी गिरदावरीः मनोहर लाल