चंडीगढ़, 28 अक्तूबर- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए राजकीय एवं अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों से ऑनलाइन विद्यालय डाटा/निरन्तरता शुल्क व नई सम्बद्धता के लिए आवेदन-पत्र व शुल्क जमा करवाने के लिए 2 नवम्बर, 2021 तिथि निर्धारित की गई है।

बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालय जो पहले से ही शिक्षा बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त हैं, उन द्वारा सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क 2,000 रूपए व जिन अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा नई सम्बद्धता ली जानी है, उन द्वारा 20,000 रूपए शुल्क जमा करवाना होगा। उन्होंने बताया कि सम्बद्धता निरन्तरता शुल्क व नई सम्बद्धता हेतु आवेदन-पत्र व शुल्क जमा करवाने की तिथियां बिना विलम्ब शुल्क सहित 2 नवम्बर, 2021 एवं विलम्ब शुल्क 5,000 रूपए सहित 03 नवम्बर से 12 नवम्बर, 2021 तक निर्धारित की गई है।

उन्होंने आगे बताया कि राजकीय विद्यालयों द्वारा भी 2 नवम्बर, 2021 तक बिना शुल्क के  स्कूल डाटा से सम्बन्धित फार्म बोर्ड वेबसाइट पर दिए गए लिंक से ऑनलाइन भेजा जाना है। यदि किसी विद्यालय द्वारा समय रहते डाटा अपलोड नहीं किया जाता है और ऐसे विद्यालय 3 नवम्बर से 12 नवम्बर, 2021 तक यह डाटा/फार्म अपलोड करता है, तो ऐसे विद्यालय को 5000 रूपए जुर्माना शुल्क भी देना होगा।

error: Content is protected !!