जिला गुरूग्राम में ऐसे 1235 परिवारों की अभी तकपहचान की जा चुकी.
योजना के तहत गरीबी कम हो व उनकी कठिनाईयों को दूर किया जाए

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
 मुख्यमंत्री  अंत्योदया परिवार उत्थानश् स्कीम के तहत शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब या आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मुख्यधारा में लाने और आत्म निर्भर बनाना एक मात्र लक्ष्य सहित उद्देश्य है। ऐसे सभी परिवारों की पहचान करने के बाद अब विभिन्न स्थानों पर कैंप भी आयोजित करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाआंे के बारे में जानकारी दी जा रही है। यह बात गुरूवार को एडीसी विश्राम कुमार मीणा ने पटौदी लघु सचिवालय में एसडीएम आफिस में बातचीत करते हुए दी। इस मौके पर साथ में पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार भी मौजूद रहे।

एडीसी विश्राम कुमार मीणा ने बतसया कि ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार से कम है, ऐसे सभी परिवार अथवा परिवार के सदस्य सरकार की मुख्यमंत्री  अंत्योदया परिवार उत्थानश् स्कीम के तहत विभिन्न 37 योजना के तहत लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 1235 परिवारों की पहचान की गई है। पटौदी ब्लाक में ही 242 और पटौदी नगर पालिका क्षेत्र में 58 परिवार सामने आये है। एडीसी विश्राम मीणा ने कहा कि संबंधित परिवारों की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लाभदायक स्व-रोजगार/हुनरमंद एवं कौशल आधारित मजदूरी वाले रोजगार के अवसर को बढावा देना है । जिससे उनकी गरीबी कम हो तथा उनकी कठिनाईयों को दूर किया जा सके । जिसके परिणाम स्वरूप उनकी जीवन शैली में लगातार उल्लेखनीय सुधार भी हो सकेगा।

इससे पहले उपमण्डलीय सचिवालय, पटौदी के मीटिंग हाल में एडीसी विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में श्मुख्यमंत्री अंत्योदया परिवार उत्थानश् स्कीम को सफल बनाने हेतू कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में चलाई जा रही स्कीमों से सम्बन्धित सभी विभागाध्यक्षों ने भाग लेते हुए लोगों को उनके विभाग में चलाई जा रही स्कीमों बारे विस्तार से अवगत कराया और जिन लोगों को स्कीमों बारे समस्याए थी उनका मौके पर समाधान किया गया। एडीसी विश्राम कुमार मीणा, ने अपने सम्बोधन में श्मुख्यमंत्री अंत्योदया परिवार उत्थानश् स्कीम के उद्देश्य बारे लोगों को अवगत कराया जिसमें उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर जबके के परिवारों का जीवन स्तर सुधारना है। इस अभियान के अन्तर्गत आरंभिक चरण में हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों में जनहित के विकास को सुनिश्चित करने हेतु शिक्षा, कौशल विकास, वेतन रोजगार, स्व-रोजगार और रोजगार सृजन हेतु चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से अंत्योदय परिवारों का उत्थान किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री  अंत्योदया परिवार उत्थानश् स्कीम के अन्तर्गत ग्रामीण विकास विभाग, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, इलैक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, बागवानी विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, हरियाणा कोशल विकास मिशन, हरियाणा पिछडे वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा रैडक्रास सोसायटी, हरियाणा महिला विकास निगम,  अनुसूचित जातियां एवं पिछडे वर्ग कल्याण विभाग, रोजगार विभाग, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, विकास एवं पंचायत विभाग तथा मत्स्य पालन विभाग आदि में विभिन्न प्रकार की स्कीमें चलाई जा रही है।

इस मौके पर एडीएम पटौदी प्रदीप कुमार, एच.सी.एस., तहसीलदार, पटौदी सज्जन कुमार, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, पटौदी नवनीत कौर, सचिव, नगरपालिका, पटौदी राजेश कुमार महेता, जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र ढिल्लो व अन्य हरियाणा सरकार की रोजगार-उन्मुखी/आय सृजन योजनाओं से सम्बन्धित विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।  

error: Content is protected !!