ऐलनाबाद, 28 अक्टूबर: इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के कार्यालय सचिव नछत्र सिंह मल्हान द्वारा वीरवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र लिख कर भाजपा-जजपा समर्थकों द्वारा धन वितरण कर मतदाताओं को प्रभावित करने की शिकायत की गई है। पत्र में कार्यालय सचिव ने कहा कि 30 अक्टूबर को हरियाणा के ऐलनाबाद-46 विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने जा रहा है। शिकायत पत्र में कहा गया कि आज वीरवार 28 अक्टूबर को सुबह 7 बजे उम्मीदवार के समर्थक जीप नंबर एचआर-55-एन 1779 पुलिस बल की मदद से गांव हजीरा के श्रीकृष्ण के घर में पैसे बांट रहे हैं, जिस पर तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता है। हरियाणा में सत्ताधारी पार्टी पैसे लेकर वोटरों को प्रभावित कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा-जजपा के समर्थक गांव हजीरा, बकरियांवाली और ऐलनाबाद शहर के वार्ड नंबर 4 में पुलिस बल की आड़ में पैसे बांटकर आदर्श आचार संहिता का सरेआम उल्लंघन कर रहे हैं। बीजेपी-जेजेपी पार्टियां पुलिस और अर्धसैनिक बलों की मदद से आधिकारिक पद का दुरुपयोग कर रही हैं। यह मतदाताओं के लोकतांत्रिक अधिकारों को प्रभावित करेगा और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में बाधा उत्पन्न करेगा। पत्र में कहा कि चुनाव आयोग भाजपा और जजपा के समर्थकों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई करे। Post navigation जनसभा में बोले मुख्यमंत्री : अहंकार व भय के गढ़ पर भारी पड़ेगा विकास व्यक्ति विशेष का न होकर, जनता का गढ़ बनेगा ऐलनाबाद: बराला