युवा अपने क्षेत्र के लिए ईमानदार नेतृत्व का करें चुनाव
बोले, पहली बार मतदान करने के दौरान युवाओं के मन में आते हैं अलग-अलग भाव

सिरसा। नवमतदाता सम्मान समिति के संयोजक वरूण चौधरी द्वारा ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर ऐलनाबाद में नवमतदाता मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व ऐलनाबाद उपचुनाव प्रभारी सुभाष बराला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

इस मौके पर उनके साथ किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह मांढी, विधायक महीपाल ढांडा, भाजपा प्रत्याशी के बेटे धवल कांडा, चेयरमैन मुकेश गौड़, तुषार ढांडा, सुंदर चौधरी भी मौजूद रहे। युवाओं से संवाद करते हुए बराला ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवाओं के कंधों पर ही देश का दारोमदार है। बराला ने कहा कि जब कोई युवा 18 वर्ष का होता है और पहली बार मतदान करने जाता है तो उसके मन में अलग-अलग भाव आते हैं। वो सोचता है कि मैं अपने मत का प्रयोग अपने राष्ट्र और क्षेत्र की तरक्की के लिए करूं। युवा की सोच है कि हमारे वोट द्वारा चुना गया प्रतिनिधि क्षेत्र को विकास के मार्ग पर ले जाने का काम करें। चुना हुआ प्रतिनिधि ये संकल्प लें कि जिस विश्वास के साथ क्षेत्र के लोगों ने उसे विजयी बनाया है, मैं उस विश्वास पर खरा उतरने का काम करूं। नव मतदाताओं का चुनाव में बड़ा ही अह्म योगदान होता है और आज का युवा ये भली भांति जानता है की राष्ट्रहित में और प्रदेश हित में कौन सी सरकार कार्य कर रही है। इस दौरान युवाओं ने भी अपने मन में आए सवाल बराला से पूछे। सुभाष बराला ने युवाओं के सवालों के जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया।

योग्यता के आधार पर नौकरी देकर युवाओं का जीता भरोसा:
बराला ने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि भाजपा के कार्यकाल से पूर्व युवाओं को नौकरी के लिए दर-दर भटकना पड़ता था, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने युवाओं की समस्याओं को भली भांति समझते हुए युवाओं के लिए योग्यता के आधार पर नौकरी देने का काम किया, जिसकी युवा खुले मन से प्रशंसा कर रहा है। जिन गरीब घरों के बच्चों ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि वो कभी सरकारी नौकरी पा सकेंगे, वे आज सरकारी नौकरी में हैं। इस सरकार ने पर्ची और खर्ची का सिस्टम बंद कर उन लोगों की दुकानें बंद कर दी हैं, जोकि नौकरी के नाम पर मोटा पैसा ऐंठते थे। बराला ने कहा कि सरकार ने युवाओं को शिक्षा के साथ योग्यता के बल पर रोजगार देकर युवाओं का भरोसा जीतने का काम किया है। बराला ने कहा कि रोजगार परिवार की गारंटी माना जात है और इस सरकार ने हर उस घर में एक व्यक्ति को नौकरी देने का भरोसा दिलवाया है, जिस घर में कोई सरकारी नौकरी नहीं थी। यही नहीं सरकार ने प्रदेश में स्थापित उद्योगों में हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण का कानून बनाकर युवाओं को बड़ी सौगात दी है।

error: Content is protected !!