दीवाली महोत्सव को लेकर आयोजित किया एथनिसो फ्रिश्की प्रतियोगिता हिसार : 21 अक्टूबर – चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय की ओर से दीवाली महोत्सव के उपलक्ष्य में एथनिसो फ्रिश्की फैशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के परिवारिक संसाधन प्रबंधन विभाग की अंतिम वर्ष की छात्राओं द्वारा संचालित किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. मंजू मेहता ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य आधुनिक व पारंपरिक परिधानों एवं संस्कृति को दर्शाना था। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की विभिन्न महाविद्यालयों की छात्राओं ने हिस्सा लिया और ऑनलाइन माध्यम से अपने घर से ही पारंपरिक एवं आधुनिक परिधानों को पहनकर वीडियो एवं छायाचित्र बनाकर ई-मेल के माध्यम से महाविद्यालय में भेजे गए। उसी के आधार पर निर्णायक मंडल ने विजेता प्रतिभागियों का चयन किया। उन्होंने बताया कि निर्णायक मंडल में डॉ. प्रोमिला कृष्णा चहल एवं डॉ. राखी दलाल शामिल थी। त्यौहार से महीने पहले ही शुरू हो जाती हैं तैयारियां प्रतियोगिता की आयोजक विभाग की अंतिम वर्ष की छात्राओं ने बताया कि महिलाएं दीवाली त्यौहार आने से करीब एक महीने पहले दशहरे के समय से ही तैयारियों मेें जुट जाती हैं। इस दौरान महिलाएं नए-नए परिधानों, कलेक्शन एवं पारंपरिक वेशभूषा को तैयार करवाती हैं ताकि त्यौहार और व्रत के समय पहन सकें। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने खुद द्वारा तैयार किए गए परिधानों का भी प्रदर्शन किया। इसके अलावा डिज़ाइनर कलेक्शन और पारंपरिक पोशाकें प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत की गई। इस फैशन शो प्रतियोगिता में जीनत राव प्रथम, कशिश नैन द्वितीय और कल्पना व सुनैना ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। Post navigation फूलों की घाटी उदास है ,,,,, गंभीर नहीं उत्तर प्रदेश सरकार