— पूर्व चेयरमैन विजय बंसल ने बतौर विशिष्ट अतिथि की शिरकत,नए भवन व धर्मशाला के लिए किया आश्वसत
— इलाके के विकास में वाल्मीकि समाज का काफी योगदान : चन्द्रमोहन

पिंजोर न्यूज(20 अक्टूबर 2021)। महर्षि वाल्मीकि जयंती के पावन पर्व पर रामबाग रोड़ पिंजोर स्थित वाल्मीकि मंदिर व धर्मशाला में वाल्मीकि सभा पिंजोर द्वारा वाल्मीकि जयंती का आयोजन करवाया गया जिसमें कालका से चार बार लगातार विधायक व हरियाणा सरकार के उपमुख्यमंत्री रह चुके श्री चन्द्रमोहन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तो वही उनके साथ पूर्व चेयरमैन विजय बंसल एडवोकेट ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की।पूर्व पार्षद संजीव कुमार राजू ने बताया कि श्री चन्द्रमोहन ने अपने कार्यकाल के दौरान पिंजोर वाल्मीकि मंदिर के भवन निर्माण में निजी कोष से आर्थिक योगदान दिया था जिससे वाल्मीकि समाज के लोगो के साथ अन्य स्थानीय निवासियों को कार्यक्रम करने में भी सहूलियत मिली।चन्द्रमोहन ने इस अवसर पर सभी को वाल्मीकि जयंती की बधाई दी।

संजीव राजू ने चन्द्रमोहन व विजय बंसल से आग्रह किया है कि अब समय की मांगनुसार वाल्मीकि समाज के लिए भव्य भवन का निर्माण करवाया जाए जिसपर विजय बंसल ने आश्वस्त करते हुए कहा कि श्री चन्द्रमोहन के सहयोग व महर्षि वाल्मीकि भगवान जी के आशीर्वाद से यदि उन्हें सेवा का मौका मिला तो नगर परिषद कालका की गद्दी सम्भालने के बाद नगर परिषद की जमीन पर वाल्मीकि समाज का भव्य मंदिर व भवन धर्मशाला का निर्माण करवाया जाएगा।

श्री चन्द्रमोहन ने कहा कि वाल्मीकि समाज ने हमेशा उनका साथ दिया है।इलाके के विकास में वाल्मीकि समाज का काफी योगदान है।आज समाज व सभी को महर्षि वाल्मीकि के उपदेशों का पालन करने की जरूरत है।महर्षि वाल्मीकि जहां एक महान कवि थे वही उनके उपदेशों को पालन किया जाना जरूरी है।

श्री विजय बंसल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की जीवन गाथा पर आधारित आदिकाव्य हिन्दू ग्रंथ ‘रामायण’ के रचयिता होने के साथ साथ महान व्यक्तित्व के धनी थे।समाज को एकजुट करने में उनके उपदेशों का पालन करना जरूरी है।

वाल्मीकि समाज की ओर से संजीव राजू एडवोकेट पूर्व पार्षद,संजीव धारीवाल प्रधान,विनोद गोरी एडवोकेट,खुशी राम,मोहन लाल,राजीव कुमार,प्रिंस,टोनी,रिंकू,रवि समेत अन्य लोगो ने चन्द्रमोहन का स्वागत किया इसके साथ ही उनके साथ आए विजय बंसल एडवोकेट,रविन्द्र रिहोड़,दीपांशु बंसल,सजल,अजय बबल आदि का भी सिरोपा पहनाकर अभिनंदन किया। इस दौरान गुरुप्यारा लाल,कृष्णा शर्मा पूर्व पार्षद,भूरी बेगम,पवन गुप्ता,जगदीश शर्मा,दीक्षित शर्मा समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!