कांग्रेस पार्टी ने जनसंपर्क अभियान का पहला चरण किया पूरा, लोगों का तेजी से कांग्रेस की और बढ़ रहा रुझान सिरसा जयवीर फोगाट 19 अक्तूबर,जननायक जनता पार्टी और इनेलो एक ही सिक्के के दो पहलू हैं जहां जजपा ‘ए’ तो इनेलो बीजेपी की ‘बी’ टीम है। यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने ऐलनाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल के समर्थन में किए जा रहे जनसंपर्क अभियान प्रथम चरण को पूरा करते हुए विभिन्न ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए कही। आज जजपा भाजपा की गोदी में बैठी है अगर उन्हें मौका नहीं मिलता तो यही काम इनेलो करती। उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने वाली केवल कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस के शासनकाल में इलाके के सभी गांव में बिना भेदभाव के लिए विकास कार्य करवाए गए। गरीबों को मिलने वाले 100-100 गज के फ्री प्लाट, सस्ता अनाज, इंदिरा आवास योजना के तहत मकान, मनरेगा स्कीम, बच्चों के लिए वजीफा, फ्री पानी की टंकी सब कांग्रेस पार्टी की देन है। जब से मौजूदा सत्ताधारियों ने कमान संभाली है किसी भी वर्ग को कोई फायदा नहीं पहुंचाया गया, अलबत्ता कई स्कीमें बंद कर दी हैं। उन्होंने तीन कृषि कानूनों के बारे में बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार यह कानून सिर्फ अपने महा पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए लाई है। देश के किसान और मजदूर यह समझ गए हैं कि ये कानून ना केवल किसानों को नुकसान पहुंचाएंगे बल्कि सरकारी अनाज मंडी खत्म होने से मजदूरी पर भी बड़ा असर पड़ेगा। गरीबों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली से मिलने वाला अनाज बंद हो जाएगा और इससे छोटे दुकानदार और आढ़तियों पर भी बड़ी मार पड़ेगी। कुमारी शैलजा ने कहा कि चुनाव प्रचार के पहले दौर में पूरे विधानसभा क्षेत्र में लोगों का जिस तरह से जन समर्थन मिला है उससे यह साफ हो गया है कि लोगों का रुझान तेजी से कांग्रेस पार्टी की ओर बढ़ रहा है और कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल बड़ी जीत हासिल करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल ने कहा कि कि वह नेता नहीं बल्कि सेवक बनकर लोगों की सेवा करेंगे और अपने विधानसभा क्षेत्र के मान सम्मान की पुरजोर लड़ाई लड़ेंगे।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने आज ऐलनाबाद हल्के के कुम्हारिया, खेड़ी, गुसाईंयाणा, रजपुरिया, रामपुरा ढिल्लों, जोड़कियां, हंजीरा आदि का दौरा कर कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल के लिए वोटों की अपील की। उनके साथ विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, डॉ सुशील इंदौरा, पूर्व मंत्री परमवीर सिंह, पूर्व मंत्री आंनद सिंह डांगी, पूर्व मंत्री बिजेंद्र कादयान, पूर्व सीपीएस पहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, अमर सिंह बेनीवाल, सुरेंद्र नेहरा, सुभाष जोधपुरिया, गोपीराम चाडीवाल, लाधूराम पूनियां इत्यादि मौजूद थे। Post navigation ऐलनाबाद की जनता इनेलो परिवार का हिस्सा: अभय चौटाला ज्वलंत मुद्दों को लेकर कांग्रेसजनों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन…..