स्टार प्रचारक आये मैदान में, कांग्रेसमय माहौल होने का दावा

सिरसा जयवीर फोगाट

18 अक्तूबर,मौजूदा सरकार एक भी भर्ती ढंग से नहीं कर पाई है और घोटालों की सरकार में युवा रोजगार पाने को तरस गए हैं। यह बात कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल के लिए विभिन्न ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए कही। सरकार का प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा भी दिखावा साबित हुआ है, उसके बावजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं और उनकी इस असलियत को जनता जान गई है।

उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य को दांव पर लगाने वाली गठबंधन सरकार में अधिकतर परीक्षाएं रद्द होने से यह सिद्ध हो गया है कि सरकार में पेपर माफिया हावी है जिसे बड़ा संरक्षण मिला हुआ है। युवा बड़ी उम्मीद के साथ कोचिंग के लिए बड़ा खर्चा करके परीक्षा की तैयारियां करते हैं लेकिन सरकार के निकम्मेपन से उनको भारी झटका लगा है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि केंद्र सरकार ने अधिकतर सार्वजनिक उपक्रमों को बेचकर बेरोजगार युवाओं की लंबी चौड़ी फौज खड़ी कर दी है। यही हाल हरियाणा सरकार का है जिसकी वजह से बेरोजगारी के मामले में प्रदेश देशभर में पहले पायदान को छू रहा है। सरकार की गलत नीतियों की वजह से कई बड़े उद्योग प्रदेश से पलायन करने की तैयारियां कर रहे हैं। आज समाज के हर तबके में भारी निराशा छाई हुई है। बेमौसमी बारिश से किसानों की लाखों क्विंटल अनाज मंडी में खुले पड़ा है और बहुत से जगह बारिश में बह भी गया लेकिन सरकार का उस और कतई ध्यान नहीं है।

कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल ने कहा कि भाजपा और इनेलो सरकार में लोगों का भारी शोषण हुआ है और वे इलाके की हर समस्या के बारे में बारीकी से जानते हैं, और हम जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने आज ऐलनाबाद हल्के के गांव मेहना खेड़ा, चिलकनी ढाब, कुमथला, मुसली, मौजू खेड़ा, ममेरा कलां, ममेरा खुर्द, मौजु की ढाणी, तलवाड़ा खुर्द, दया सिंह थेड़ का दौरा कर कांग्रेस उम्मीदवार पवन बेनीवाल के लिए वोटों की अपील की। उनके साथ कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा, विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, डॉ सुशील इंदौरा, पूर्व विधायक जसबीर मल्लोर, डॉ केवी सिंह, अमर सिंह बेनीवाल, सुरेंद्र नेहरा, सुभाष जोधपुरिया, गोपीराम चाडीवाल, लाधूराम पूनियां, हनुमान दास पटीर, शिल्पा वर्मा इत्यादि मौजूद थे।

error: Content is protected !!