युवाओं के लिए प्रेरणा है पंडित लख्मीचंद : संजय बूरा हांसी – आम आदमी पार्टी ने सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद जी की पुण्यतिथि पर हिसार जिले में विकास डिफेंस स्कूल में एक सांस्कृतिक व संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय बुरा ने की पंडित लख्मीचंद पर बोलते हुए हांसी से आप नेता संजय बूरा ने मौजूद बच्चों वे युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित लख्मीचंद जी हरियाणा की शान रहे हैं व वह युवाओं के लिए प्रेरणादायक है कि किस प्रकार औपचारिक पढ़ाई किए बगैर भी अल्पायु में अपनी बौद्धिक क्षमता से ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है, बूरा ने आगे कहा कि मात्र 42 साल के जीवन काल में पंडित जी ने न केवल हरियाणा अपितु संपूर्ण देश विदेश में अमिट छाप छोड़ी है यह पंडित जी का वर्चस्व ही था कि आज भी उनके ऊपर बॉलीवुड तक में चलचित्र बनाए जाते हैं परंतु यह दुर्भाग्यपूर्ण है की सरकारे अभी भी उन्हें वह सम्मान नहीं दे पा रही है जिसके वह हकदार हैं मौके पर मौजूद आम आदमी पार्टी के हांसी से नेता सचिन जैन ने पंडित जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित जी ने ने 42 साल जीवन काल में हरियाणवी संस्कृति को रागिनी व सांग के माध्यम से हरियाणा को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया, आज भी गांव के अंदर पंडित जी का नाम बड़े ही गर्व से लिया जाता है और उनके सांग और रागिनी को सुना जाता है, नलदमयंती सरीखी उनकी कृति आज भी कला के क्षेत्र में मील का पत्थर बनी हुई है आम आदमी पार्टी के जिला प्रवक्ता बी एल शर्मा ने बच्चों को बताया कि रागिनी वर्तमान समय में हिंदी में कविता और अंग्रेजी में पोयम कहलाती है तथा सांग वर्तमान में हिंदी में नाटक व अंग्रेजी में थियेटर कहलाता है अन्य वक्ताओं ने भी पंडित जी को अपने विचारो से श्रद्धांजलि दी जिनमे मुख्य रूप से आप नेता जगदीश तायल, सुरेंद्र आर्य व सरपंच तेलु राम रहे इस मौके पर हांसी से आप नेता रमेश सोलंकी, हिसार से सुमित शर्मा, आदमपुर से प्रमोद बसवाना, गंगाधर बंसल, ऋतु मलिक, प्रदीप कालीरावणा, दीपक कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे Post navigation क्रिकेटर युवराज सिंह गिरफ्तार, अनुसूचित जाति पर की थी अपमानजनक टिप्पणी हांसी में बनाया जाएगा तीन मंजिला नया रेस्ट हाउस