जबरन बीज या दवाई देने वालों पर होगी कार्यवाही

भिवानी। हरियाणा के कृषि मंत्री जे.पी. दलाल ने दावा किया है हरियाणा में किसानों को खाद या बाजरे की खरीद की कोई समस्या नहीं है। ये समस्या केवल कालाबाजारी करने वालों को है। कृषि मंत्री शनिवार को आवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। किसानों की लंबी लाइनों व परेशानी पर कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा में खाद को लेकर सख्ती है, पर कमी नहीं। इस समय सरसों की बिजाई होती है। जिसको लेकर पिछले साल अक्टूबर में 20 लाख कट्टों से ज्यादा खाद मंगवाई गई है। दलाल ने कहा कि खाद की कमी का भ्रम कालाबाजारी करने वाले फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि सख्ती के चलते किसान नहीं, खाद की कालाबाजारी करने वाले परेशान हैं।

उन्होंने कहा कि प्राइवेट दुकानों पर खाद के साथ किसानों को बीज के साथ दवा लेने पर मजबूर करने वालों के लाइसेंस रद्द किए जाएंगे। वहीं बाजरे के गिरते भाव पर कहा कि बाजरे की हर बार कालाबाजारी होती थी। पिछली बार हरियाणा सरकार ने 7.5 लाख मीट्रिक टन बाजरे की खरीद की, जिसमें दो लाख मिट्रिक टन बाहर के प्रदेशों का बाजरा था। उन्होंने कहा कि इस पर रोक लगाने के लिए बाजरे को भावांतर योजना में शामिल किया है। अब किसान बिना किसी रिकॉर्ड बाजरा बेच सकते हैं और सरकार हर किसान के खाते में 4200 से 6000 हजार रुपए के हिसाब से एक सप्ताह में 500 करोड़ रुपए डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हर फसल एमएसपी से ऊपर बिक रही है और बाजरा के भाव भी एमएसपी से ऊपर जाएंगे।

error: Content is protected !!