एचएयू में डॉ. अब्दुल कलाम के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में विश्व विद्यार्थी दिवस के अवसर पर विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित

हिसार : 16 अक्टूबर – चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के छात्र कल्याण निदेशालय की ओर से विश्व विद्यार्थी दिवस के अवसर पर एलोक्यूशन, फोटोग्राफी, नृत्य, वीडियोग्राफी व एंकरिंग की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दिवस को देश के 11वें राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के जन्म दिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ. अब्दुल कलाम का जीवन बहुत ही साधारण, सादगी से भरपूर, परिश्रमी एवं बड़ी सोच को रखने वाला था। प्रत्येक विद्यार्थी को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में आने वाली बाधाएं इंसान को उसके लक्ष्य से पथभ्रष्ट नहीं कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करके की गई मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती। वे कहते थे कि सपने वो नहीं होते जो हम सोते समय लेते हैं बल्कि वे होते हैं जो हमें सोने नहीं देते। इंसान को हमेशा ऊंची सोच रखनी चाहिए और उसी अनुरूप अपने लक्ष्य का निर्धारण कर परिश्रम करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह दहिया ने छात्र-छात्राओं से इस तरह की आयोजित प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इससे उनका व्यक्तित्व का विकास होता है और आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

एलोक्यूशन प्रतियोगिता में तुषार देवाल जबकि नृत्य में नैंसी प्रथम
एलोक्यूशन प्रतियोगितामें कृषि आभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के द्वितीय वर्ष के छात्र तुषार देवाल प्रथम, कृषि महाविद्यालय बावल के चुर्तथ वर्षीय छात्र देव कुमार द्वितीय व कृषि एवं आभियांत्रिकी महाविद्यालय के द्वितीय वर्ष के छात्र रोहन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। नृत्य में प्रथम स्थान कृषि महाविद्यालय, बावल की चुर्तथ वर्षीय छात्रा नैन्सी ने, द्वितीय स्थान कृषि एवं आभियांत्रिकी महाविद्यालय की द्वितीय वर्ष की छात्रा लोकाव्या ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

इन प्रतियोगिताओं के दौरान एलोक्यूशन के निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. आर. के. यादव, डॉ. एल. के. चुघ व डॉ. पूनम मोर ने निभाई जबकि फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी में डॉ. ए. के. भाटिया और डॉ. सुमित देशवाल ने निभाई। एंकरिंग के निर्णायक डॉ. उर्वशी नांदल व समयावधि नियंत्रण का कार्य डॉ. अनुराग ऐरन ने किया। इस अवसर पर म्यूजिक एंड ड्रामाटिक्स क्लब की अध्यक्ष डॉ. संध्या शर्मा, यंग जर्नलिज्म सेल के नोडल ऑफिसर डॉ. देवेंद्र और लिटरेरी एंड डिबेटिंग सोसायटी की अध्यक्ष डॉ.  अपर्णा मौजूद रहे। डॉ. राजेश कथवाल ने ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का तकनीकी संचालन किया जबकि कार्यक्रम का संचालन छात्रा अन्नु दहिया और अन्नु पंघाल ने किया।

error: Content is protected !!