पिछले 10 महीने से किसान बॉर्डर पर आंदोलनरत है लेकिन भाजपा सरकार पूरी तरह से नकारात्मक रवैया अपनाए हुए है किसानों के धैर्य की परीक्षा ले रही है भाजपा सरकार, लेकिन आखिर में जीत किसानों की ही होगी ऐलनाबाद उपचुनाव में कुछ लोग पैसे के बलबूते पर इलाके के मतदाताओं का जमीर खरीदने का प्रयास कर रहे हैं मगर उन्हें भरोसा है कि मतदाता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे सिरसा, 14 अक्तूबर: इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि 30 अक्टूबर का ऐलनाबाद उपचुनाव केवल हरियाणा विधानसभा का सदस्य बनने के लिए नहीं बल्कि इस बात के फैसले के लिए होगा कि इलाके के मतदाता तीन कृषि कानून चाहते हैं अथवा नहीं, इसलिए इस उपचुनाव का अत्यधिक महत्व है। वे गुरुवार को लगातार अपने जनसंपर्क अभियान के दूसरे दिन ऐलनाबाद हलके के गांव अरनियांवाली, रंधावा, रुपाणा, दड़बा, निर्बाण, रुपावास, रायपुरिया, बरासरी, जोड़कियां, जमाल, कुताना व ढूकड़ा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले दस माह से भी अधिक समय से देश का किसान यूपी के गाजीपुर बॉर्डर, दिल्ली के टिकरी बॉर्डर और राजस्थान बॉर्डर पर केंद्र की भाजपा सरकार की ओर से बनाए गए तीन काले कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए संघर्ष कर रहा है मगर केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरह से नकारात्मक रवैया अपनाए हुए है। किसानों के धैर्य की परीक्षा ले रही है भाजपा सरकार, लेकिन आखिर में जीत किसानों की ही होगी। इनेलो नेता ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव का प्रभाव आने वाले समय में पंजाब, यूपी और राजस्थान के विधानसभा चुनावों पर भी पड़ेगा। यदि क्षेत्र के मतदाता इनेलो की जीत का बड़ा अंतर देने से चूके तो किसान वर्ग को काफी नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि उनका पूरा इलाका कृषि पर आधारित है मगर केंद्र सरकार इलाके के किसानों को इन कानूनों के माध्यम से पूरी तरह से बर्बाद करना चाहती है लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि क्षेत्र की जनता ‘वोट की चोट’ से पूंजीपतियों को पोषित करने वाली सरकार को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में संयुक्त किसान मोर्चा ने सभी राजनीतिज्ञों से अपने-अपने पदों से इस्तीफा देकर किसानों की मदद करने का आह्वान किया था और उन्होंने इसी क्रम में अपने क्षेत्र के मतदाताओं से स्वीकृति लेकर ही अपने पद से इस्तीफा दिया था, आज अपने मतदाताओं व किसानों की स्वीकृति से ही वे चुनाव लड़ रहे हैं। इनेलो नेता ने कहा कि चौधरी देवी लाल की नीतियों पर चलते हुए चौटाला परिवार ने सदैव किसानों के पक्ष में निर्णय लिए हैं और भविष्य में भी लेंगे। उन्होंने कहा कि बीती 26 जनवरी को केंद्र सरकार ने एक षड्यंत्र के तहत देश के किसानों का भाईचारा खत्म करने का प्रयास किया था जो पूरी तरह विफल रहा। ऐलनाबाद उपचुनाव में कुछ लोग पैसे के बलबूते पर इलाके के मतदाताओं का जमीर खरीदने का प्रयास कर रहे हैं मगर उन्हें भरोसा है कि मतदाता उन्हें मुंहतोड़ जवाब देंगे। इस जनसंपर्क अभियान में उनके साथ इनेलो नेता विनोद बेनीवाल, युवा इनेलो जिलाध्यक्ष धर्मवीर नैन, जरनैल चंदी, महेंद्र बाना व दिनेश बेनीवाल सहित अनेक पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। Post navigation मुख्यमंत्री मनोहर लाल 15 अक्टूबर को करेंगे युवाओं से वर्चुअल संवाद 46-ऐलनाबाद उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार गोविंद कांडा कर रहे आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन: नफे सिंह राठी