पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र 14 अक्टूबर :- उपायुक्त एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के चेयरमैन मुकुल कुमार के आदेशानुसार व रैडक्रास सचिव रणदीप सिंह के मार्गदर्शन में भारतीय रेडक्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के सहयोग से टीबी प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इस प्रोजक्ट का मुख्य उद्देश्य टीबी के मरीजों को दवाई व् संतुलित आहार लेने हेतु जागरूक करना है। वीरवार को सिविल सर्जन कार्यालय कुरुक्षेत्र में डॉ. संदीप अग्रवाल डिप्टी सिविल सर्जन ( टीबी ) के अध्यक्षता में स्वयं सेवकों की बैठक की गई। डा. संदीप अग्रवाल ने कहा कि स्वयं सेवक मरीजों को दवाई लेने, साफ-सफाई रखने व् संतुलित आहार लेने के प्रेरित करते रहे। स्वयं सेवक इस कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है। जब भी किसी को व्यक्ति को कई दिन तक खांसी आ रही हो उसे जरुर अपना चैकअप करा लेना चाहिए। कोर्डिनेटश्र प्रोमिला प्रोग्राम ने भी स्वयं सेवकों को कार्य क्षेत्र में आने वाली परेशानियों के समाधान के बारे में अवगत करवाया। रमेश चौधरी सहायक सचिव ने स्वयं सेवकों को उचित रिकॉर्ड रखने की जानकारी सांझा की है। सचिव रणदीप सिंह ने स्वयं सेवकों से कहा कि स्लम एरिया के अंदर टीबी मरीजो के अतिरिक्त आम लोगों को भी टीबी से बचाव हेतु जानकारी देते रहें, हमें ऐसे प्रयास करने चाहिए कि टीबी की चपेट में ही न आए। इस मौके पर रैडक्रॉस के इन्वेस्टिगेटर सतीश राणा, स्वयं सेवक जोगिन्दर सिंह, स्वास्थ्य विभाग के डाटा एंट्री ऑपरेटर अशोक कुमार स्वयं सेवक, देवी रानी व सुषमा रहे। Post navigation विरासत कुरुक्षेत्र में शुरू हुआ हरियाणा सांझी उत्सव धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के थीम – पार्क में होगा लक्षचंडी महायज्ञ और विश्व भर के 150 वैज्ञानिकों की टीम जुटेगी यज्ञ पर शोध कार्यों के लिए।