— चन्द्रमोहन ने प्रार्थना की,तीनो काले कृषि कानून रद्द हो इसके लिए भी माता रानी केंद्र सरकार को सद्बुद्धि दे

पंचकूला ,10 अक्टूबर 2021। पांचवी तिथि पर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री रह चुके व कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता श्री चन्द्रमोहन ने पंचकूला के प्रसिद्ध श्री माता मनसा देवी मंदिर में शीश नवाया और जिला पंचकूला,हरियाणा व समस्त देशवासियों के सुख,स्वस्थ व समृद्ध जीवन के लिए प्रार्थना की।श्री चन्द्रमोहन ने पूजा अर्चना करते हुए यह भी प्रार्थना की है कि माता रानी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे और माता रानी केंद्र सरकार को यह सद्बुद्धि दे कि तीनों काले कृषि कानूनों को जल्द रद्द किया जाए।

दरअसल,शारदीय नवरात्रि पर्व के चल रहे शारदीय नवरात्रि की आज पांचवी तिथि मनाई जा रही है।जिसके उपलक्ष्य में आज के दिन देवी स्कंदमाता की पूजा अर्चना की जाती है।

धार्मिक शास्त्रों के अनुसार देवी स्कंदमाता पहाड़ों पर रहकर सांसारिक जीवों में नवचेतना का निर्माण करती हैं। नवरात्रि की पांचवीं तिथि के दिन इस देवी की पूजा-अर्चना की जाती है। इनकी पूजा करने से व्यक्ति मूढ़ ज्ञानी हो जाता है। स्कंद कुमार कार्तिकेय की माता के कारण ही इन्हें स्कंदमाता के नाम से जाना जाता है। इनके विग्रह में भगवान स्कंद बालरूप में इनकी गोद में विराजित हैं।

धार्मि शास्त्रों में इन देवी को विशेष कृपा प्राप्त है। इनकी उपासना करने वाले जातक की तमाम तरह की इच्छाएं पूर्ण होती हैं। तथा इनकी
भक्ति से भक्त को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इन्हें सूर्यमंडल की अधिष्ठात्री देवी माना जाता है। इसलिए इनकी उपासना से जातक अलौकिक तेज और कांतिमय हो जाता है। इसके अतिरिक्त मन को एकाग्र रखकर और पवित्र रखकर इस देवी की आराधना करने से साधक व जातक को भवसागर पार करने में कठिनाई नहीं आती है

इस बार के शारदीय नवरात्रि में तिथि क्षय होने के कारण चौथा और पांचवां नवरात्र एक ही दिन में पड़ रहा है। जिसके कारण देवी कुष्मांडा और स्कंदमाता का पूजन एक ही दिन में किया जाएगा। देवी स्कंदमाता की कृपा से व्यक्ति अपने जीवन में प्रगति व नई सोच से आगे बढ़ता है

चन्द्रमोहन का कहना है कि माता रानी के दरबार मे आते ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को किसानों के प्रति दिए गए भड़काऊ ब्यान को भी वापिस लेना पड़ा था।उन्होंने प्रार्थना की है कि माता रानी इस जनविरोधी सरकार को सद्बुद्धि दे जिससे किसानों के हित मे फैसला लिया जाए।

चन्द्रमोहन ने बताया कि माता रानी के दरबार मे लाखो श्रद्धालु आते है ऐसे में उनकी सुविधाओ के लिए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन विशेष प्रबंध रखे तथा कोविड के मद्देनजर कोई संक्रमित न हो इसके लिए भी बेहतर प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाए।उनके साथ कांग्रेस पार्षद पद के उम्मीदवार रहै ओम शुक्ला , व अन्य

error: Content is protected !!