चण्डीगढ़ 29 सितम्बर –  उद्यमियों और निवेशकों को और अधिक सुविधाएं प्रदान कर प्रदेश में पुंजी निवेश को बढ़ावा दिया जा सकता है, जिससे प्रदेश में रोजगार के साधनों मे बढ़ौतरी होगी। यह बात हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को राजभवन में उनसे मिलने आए हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध निदेशक श्री अनुराग अग्रवाल से बातचीत करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की औद्योगिक विकास नीतियों को प्रभावी ढंग से अम्लीजामा पहनाकर निवेशकों को आकर्षित करना होगा। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं से हरियाणा तीन ओर से सटा हुआ है। प्रदेश के 14 जिले राष्ट्रीय राजधानी के अंतर्गत आते हैं। इसलिए राज्य में पूंजी निवेश की अपार संभावनाएं हैं। इन संभावनाओं के आधार पर प्रदेश में रिकार्ड पूंजी निवेश हो सकता है। उन्होंने पूंजी निवेश के लिए नजदीकी भविष्य में ‘‘इन्वेसटर मीट’’ आयोजित करने पर भी बल दिया। हालांकि पिछले डेढ़ वर्ष से पूरी दुनिया में कोविड महामारी का फैलाव था। अब यह महामारी खत्म होने की कगार पर है। इसलिए पूरी तैयारी के साथ इन्वेसटर मीट आयोजित कर निवेश को आकर्षित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य में खाद्य प्रसंस्करण एवं कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देकर एक हब के रूप में स्थापित किया जा सकता है।  

error: Content is protected !!