राज्य सरकार की ओर से पैरालंपिक में हरियाणा के पदक विजेता और प्रतिभागी 19 खिलाड़ियों को दी गई 27 करोड़ रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि
पैरालंपिक में हरियाणा के 5 खिलाड़ियों ने कुल 6 पदक हासिल किए
युवा शारीरिक तंदुरुस्ती पर ध्यान दे और अपने जीवन में कोई एक खेल को अवश्य अपनाएं- उपराष्ट्रपति
खिलाड़ियों की उपलब्धियों ने मानवता को दिखाई आशा की नई किरण- एम. वेंकैया नायडू
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की पैरालंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये देने की घोषणा
पैरालंपिक खिलाड़ी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत, सभी को इन खिलाड़ियों से अपनी चुनौतियों से लड़ कर सफल  मुकाम हासिल करने की लेनी चाहिए प्रेरणा- मनोहर लाल

चंडीगढ़, 19 सितंबर – हरियाणा के खिलाड़ियों द्वारा टोक्यो पैरालंपिक 2020 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए भारत के उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों की सुविधा के लिए कई कदम उठा रही है।हरियाणा के खिलाड़ियों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है और पदक तालिका में हरियाणा का योगदान अविश्वस्नीय है। हरियाणा के खिलाड़ियों ने दिखाया है कि वे बहादुर वीरों की धरती पर जन्म लिया है।

श्री एम. वेंकैया नायडू ने देश के युवाओं से आह्वान किया कि वे शारीरिक तंदुरुस्ती पर अवश्य ध्यान दें और अपने जीवन में कोई एक खेल को अवश्य अपनाएं।

श्री एम वेंकैया नायडू आज गुरुग्राम में नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी में आयोजित टोक्यो पैरालंपिक 2020 में हरियाणा के पदक विजेता व प्रतिभागी खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के दौरान उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने की। खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री सरदार संदीप सिंह भी समारोह में उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री द्वारा पैरालंपिक में हरियाणा के पदक विजेता और प्रतिभागी 19 खिलाड़ियों को 27 करोड़ रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि वितरित की गई।

उन्होंने कहा कि विगत दो वर्ष के दौरान कोरोना महामारी के कारण विश्व भर में पैदा हुए मायूसी के माहौल के बीच पैरालंपिक खिलाड़ियों की इस उपलब्धता ने मानवता को आशा की नई किरण दिखाई है और जीवन में निरंतर आगे बढ़ने का संदेश दिया है।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि मुझे बड़ी प्रसन्नता है कि आज मुझे टोक्यो पैरालंपिक 2020 के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का सम्मान करने का अवसर मिला है। आपको सम्मानित करके, मैं स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

उन्होंने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के प्रशिक्षकों और अभिभावकों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि आपके समर्थन और प्रोत्साहन का खिलाड़ियों की उपलब्धि में बड़ा योगदान रहा है।

खिलाड़ियों की उपलब्धियां देश में एक नई खेल संस्कृति का निर्माण करेगी

श्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि ये खेल बड़ी असामान्य  परिस्थितियों में आयोजित किए गए थे। खिलाड़ियों पर अनेक प्रकार के बंधन थे। दर्शक न होने की वजह से स्टेडियम प्रायः खाली थे। लंबे समय तक स्टेडियम बंद रहने के कारण खिलाड़ियों का प्रशिक्षण बाधित हुआ था। ऐसी असामान्य परिस्थितियों में खिलाड़ियों की ये उपलब्धियां और भी अधिक शानदार हैं। पैरालिंपिक में खिलाड़ियों की उपलब्धियां देश में एक नई खेल संस्कृति का निर्माण करेगी।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष के टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक में भारतीय दल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। इस वर्ष के खेलों में देश ने सबसे अधिक 19 पदक जीते हैं, जिसमें 5 स्वर्ण पदक, 8 रजत पदक और 6 कांस्य पदक शामिल हैं और हरियाणा के 5 खिलाड़ियों ने कुल 6 पदक हासिल किए हैं, जिसमें 2 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक शामिल हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को भावी सफलताओं के लिए शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा की खेल नीति इतनी बेहतर है कि आज अन्य राज्य भी उसका अनुसरण कर रहे हैं और इसी का परिणाम है कि पैरालंपिक में अन्य राज्यों के खिलाड़ियों ने भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को ये सफलता इतनी आसानी से नहीं मिलती, बल्कि इन सफलताओं को हासिल करने के लिए लगन और परिश्रम से निरंतर अभ्यास करना पड़ता है।

युवा अपने जीवन में खेलों को अवश्य अपनाएं

उन्होंने कहा कि भारत की जनसंख्या युवा है और देश में विश्व का मार्गदर्शन करने का सामर्थ्य है। इसलिए युवाओं को इन खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में खेलों को अवश्य अपनाएं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में खेलों को बढ़ावा देने के लिए व्यापक अवसर दिए हैं। हरियाणा सरकार पहले से ही खेलों के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

पैरालंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को दिए जाएंगे 50-50 लाख रुपये

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने खिलाड़ियों को उनकी जीत के लिए बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पहली बार ओलंपिक और पैरालंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये देने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने पैरालंपिक में चौथे स्थान पर रहे तरूण ढिल्लों, नवदीप सिंह और विनोद कुमार को 50-50 लाख रुपये देने की घोषणा की।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि पदक विजेता खिलाड़ियों को तैयार करने वाले उनके कोच भी इनाम के हकदार हैं। इसलिए राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि ओलंपिक व पैरालंपिक में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी के कोच को 20 लाख रुपये, रजत पदक विजेता खिलाड़ी के कोच को 15 लाख रुपये और कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी के कोच को 12.50 लाख रुपये दिए जाएंगे।

पैरालंपिक खिलाड़ी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पैरालंपिक खिलाड़ी समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। सभी को इन खिलाड़ियों से प्रेरणा लेनी चाहिए कि कैसे जिंदगी में चुनौतियों से लड़ कर अपनी प्रतिभा के बल पर एक सफल मुकाम हासिल किया जा सकता है।

पैरालंपिक स्पोर्ट्स सेंटर बनेगा

श्री मनोहर लाल ने कहा कि फरीदाबाद में 6 एकड़ में पैरालंपिक भवन बनाया जा रहा है। इसे हरियाणा सरकार पैरालंपिक स्पोर्ट्स सेंटर बनाएगी, जिसमें हॉस्टल की सुविधा होगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा को खेलों का हब माना जाता है और राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। परंतु अभी भी खेलों के क्षेत्र में बहुत कुछ करना बाकी है। ओलंपिक व पैरालंपिक में पदक तालिका में भारत का स्थान क्रमशः 48 वें और 25 वां रहा है। भारत को पदक तालिका में प्रथम लाना यह प्रयास है और इसके लिए हरियाणा को अपनी भूमिका बढ़ानी होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने खेलो के आधारभूत ढांचा विकसित करने में महत्वपूर्ण कार्य किया है और आज हर 10 किलोमीटर के दायरे में एक खेल का मैदान उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में खेलों के विकास की गति को देखते हुए हरियाणा को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 संस्करण के आयोजन करने का सौभाग्य मिला है इन खेलों का आयोजन पंचकूला में किया जाएगा।

हरियाणा सरकार ओलंपिक व पैरालंपिक खिलाड़ियों को दे रही है सर्वाधिक पुरस्कार राशि

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जो ओलंपिक व पैरालंपिक में पदक जीतने वाले खिलाडि़यों को पुरस्कार के रूप में सर्वाधिक नकद राशि देता है। ओलंपिक व पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार का प्रावधान किया है। इन खेलों के सब प्रतिभागी खिलाडि़यों को भी 15-15 लाख रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कभी ऐसा समय था कि खिलाड़ियों को उनके पुरस्कार की राशि साल या 2 साल तक मिलती थी परंतु हमने पुरस्कार राशि को तुरंत वितरण सुनिश्चित किया है। पैरालम्पिक ही नहीं एशियाई, काॅमनवैल्थ और राष्ट्रीय खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने वाले पैरा खिलाडि़यों को भी सामान्य खिलाडि़यों के समान नकद पुरस्कार देने का प्रावधान किया गया है। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने ओलम्पिक व पैरालम्पिक खेलों के लिए क्वालीफाई करते ही खिलाड़ी को तैयारी के लिए 5 लाख रुपये की एडवांस राशि देने का प्रावधान किया है।

अगले पैरालंपिक में भारत की ओर से 100 खिलाड़ी भाग लें और 50 पदक लेकर आएं

प्रदेश के खेल एवं युवा मामलात राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने टोक्यो पैरालंपिक में प्रदेश के खिलाड़ियों ने सदस्य प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का मान बढ़ाया है। यह खिलाड़ी समाज के असली हीरो हैं, जो इतने उतार-चढ़ाव के बावजूद आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं कि केवल प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा देश आज इन खिलाड़ियों का अभिनंदन कर रहा है।  

उन्होंने खिलाड़ियों को लक्ष्य देते हुए कहा कि अगले पैरालंपिक में भारत की ओर से 100 खिलाड़ी भाग लें और 50 पदक लेकर आएं। उन्होंने पैरालंपिक खिलाड़ियों से अनुरोध किया कि वे समाज के अन्य दिव्यांगजन को भी खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें और उनका मार्गदर्शन करें।

हमारा सौभाग्य है कि हमने हरियाणा में जन्म लिया

सम्मान समारोह में बोलते हुए पैरालंपिक खिलाड़ियों ने उन्हें सम्मानित करने के लिए उपराष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि वे सभी गर्व और बेहद भाग्यशाली महसूस करते हैं कि वे हरियाणा से संबंध रखते हैं। खिलाड़ियों ने कहा कि राज्य की खेल नीति सबसे अच्छी है। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखेंगे और अगली बार निश्चित रूप से अधिक पदक जीतेंगे।

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने कहा कि फिर ओलंपिक खिलाड़ी खिलाड़ियों ने अपने जीवन में इतनी चुनौती होने के बावजूद एक्शन हासिल किया है जब पूरा देश उनका सम्मान कर रहे हैं। युवाओं को इनसे प्रेरणा लेकर खेलों में आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए।

यह खिलाड़ी हुए सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान पैरालंपिक में शूटिंग (मिक्सड पी4 50 मीटर पिस्टल) कैटेगरी में स्वर्ण पदक विजेता मनीष नरवाल और जेवलिन एफ-64 में स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल को 6-6 करोड़ रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई।

इसी प्रकार, डिस्क थ्रो में रजत पदक विजेता योगेश कथुनिया को 4 करोड़ रुपये, शूटिंग (मिक्सड पी4 50 मीटर पिस्टल) कैटेगरी में रजत पदक विजेता व पुरुष शूटिंग (पी1 10 मीटर एयर पिस्टल) कैटेगरी में कांस्य पदक विजेता सिंह राज अधाना को 4 करोड़ रुपये व 2.5 करोड़ रुपये तथा तीरंदाजी में कांस्य पदक विजेता हरविंदर सिंह को 2.5 करोड़ रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी गई।

इसके अलावा, पैरालंपिक में चौथे स्थान पर आने वाले तरूण ढिल्लों, नवदीप सिंह और विनोद कुमार को 50-50 लाख रुपये दिए गए। इसी प्रकार, प्रतिभागी खिलाड़ियों, अरुणा तंवर, दीपक सैनी, राहुल जाखड़, जयदीप देसवाल, रणजीत भट्टी, रामपाल, धरमबीर, अमित कुमार सरोहा, टेकचंद, अरविंद मलिक, एकता भयान को 15-15 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि स्वरूप वितरित किए गए।

समारोह में ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, कुश्ती में रजत पदक विजेता रवि कुमार दहिया और कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया तथा कांस्य पदक विजेता पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी सुमित भी शामिल हुए।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश धनखड़ , खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रधान सचिव श्री ए के सिंह , खेल एवं युवा मामले विभाग के महानिदेशक श्री पंकज नैन, गुरुग्राम के उपायुक्त श्री यश गर्ग सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

error: Content is protected !!