किसानों को कपास व मूंग की फसल में हुए खराबे का दिलवाया जाएगा मुआवजा : दलालकृषि मंत्री श्री दलाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में क्षेत्र के 71 प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित,11-11 हजार देने की कि घोषणा सिवानी/ बहल, 18 सितंबर। प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा है कि किसान की जोत घट रही और परंपरागत खेती पर लागत बढ़ रही है इसलिए सरकार द्वारा किसान की आय बढ़ाने व युवाओं को रोजगार देने के लिए मच्छली पालन, पशुपालन और बागवानी को बढ़ावा दे रही है। किसानों को नई-नई तकनीकों का लाभ दिलाने के लिए उत्कृष्ट केंद्र खोले जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि लोहारू हलका की जनता द्वारा दी गई ताकत से इस रेतीले इलाके को विकास के मामले में प्रदेश में अव्वल स्थान पर ले जाएगा। उन्होंने कहा कि कपास व मूंग की फसल में हुए खराबे का किसानों को मुआवजा दिलवाया जाएगा। कृषि मंत्री श्री दलाल शनिवार को सिवानी,बड़वा और बहल में आयोजित कार्यक्रमों में लोगों को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी आय बढ़ाने के लिए परंपरागत खेती की बजाय सूक्षम सिंचाई योजना पर आधारित आधुनिक तकनीक की खेती को अपनाएं, जिसके लिए सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के लिए हितों के लिए प्रतिबद्ध है और किसानों की भलाई के लिए अनेक योजनाएं लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसान की आय बढ़ाने व युवाओं को रोजगार देने के लिए मच्छली पालन, पशुपालन और बागवानी को बढ़ावा दे रही है। किसानों को नई-नई तकनीकों का लाभ दिलाने के लिए उत्कृष्ट केंद्र खोले जा रहे हैं। प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानितबहल के ब्रह्मदत्त मैमोरियल हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि मंत्री श्री दलाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में क्षेत्र के 71 प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि किसानों को खेती नवीनत्तम तकनीक को अपनाना होगा, इसके लिए किसान निरंतर कृषि विभाग के अधिकारियों के संपर्क में रहें। उन्होंने कहा कि सम्मानित किए गए 71 किसानों के खातों में 11-11 हजार रुपए की राशि प्रोत्साहन के रूप में डाली जाएगी। सिवानी में कार्यकत्र्ताओं से किया योजनाओं का प्रसार-प्रसार करने का आह्वानसिवानी स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री श्री दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को फसल के अच्छे भाव दिए जा रहे हैं। इसके साथ-साथ मंडियों में समुचित सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। प्रदेश का किसान आज खुश है। उन्होंने कहा कि मूंग व बाजरे में हुए खराबी का किसानों को मुआवजा दिलावाया जाएगा। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं से कहा कि वे प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक किसान व युवा योजनाओं का लाभ उठा सकें। बड़वा में होनहार छात्राओं को किया सम्मानितहलका लोहारू मे जनंसपर्क अभियान के दौरान गांव बड़वा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पशुपालन मंत्री श्री दलाल ने क्षेत्र की होनहार छात्राओं को 50-50 हजार रुपए के चैक भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि लड़कियों को भी बेटों की तरह ही आगे बढऩे के लिए समान अवसर देने होंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बेटियों ने हर बुलंदी का छूआ है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा शुरु किए गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को सार्थक कर रहा है। Post navigation महाभारत के भीष्म पितामह शक्तिमान मुकेश खन्ना ने भारत सरकार व पीएम नरेंद्र मोदी से की मांग – देसी सफेद गाय माता राष्ट्रीय सम्पत्ति की जाये घोषित योजनाओं का लाभ समय पर सही व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए खुद प्रधानमंत्री मोदी चिंता करते हैं : राम बिलास शर्मा