देसी सफेद गाय माता राष्ट्रीय सम्पत्ति Act 2021 के नाम से एक्ट का ड्राफ्ट तैयार देसी गाय माता के सम्मान के लिये गाय माता के मंदिर प्रदेश भर मे बनने हुये शुरू भिवानी, 17 सितम्बर 2021 – हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (HCA) के महासचिव कुलदीप ने बताया कि HCA के अध्यक्ष महाभारत के भीष्म पितामह शक्तिमान मुकेश खन्ना जी ने भारत सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मांग की है कि देसी सफेद गाय माता को राष्ट्रीय सम्पत्ति घोषित किया जाये। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस पर जल्द ही उचित आवश्यक कार्रवाई करने का विश्वास दिलाया। भारत सरकार जल्द ही इस पर अपना एक कानून ला सकती है। देसी गाय माता के सम्मान के लिये गाय माता के मंदिर सारे हरियाणा प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा संख्या मे बनाये जाने चाहिये हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (HCA) द्वारा प्रदेश में शतरंज की राजधानी भिवानी शहर में गाय का शानदार मंदिर बनना शुरू हो गया है। शतरंज के प्रधान भीष्म पितामह शक्तिमान मुकेश खन्ना के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी इसका उदघाटन कर सकते है। शक्तिमान मुकेश खन्ना ने सभी से निवेदन किया कि देसी सफेद गाय माता की सेवा कीजिये व अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा को उत्साहित कीजिये शक्तिमान मुकेश खन्ना व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शतरंज में रुचि के चलते भारत सरकार की नई नेशनल शिक्षा नीति 2020 में शतरंज को पहले से ही शामिल किया हुआ है लेकिन शिक्षा विभाग हरियाणा ने इस पर अब तक कोई कार्य नहीं किया है जोकि नेशनल शिक्षा नीति 2020 का अपमान है HCA हरियाणा सरकार से मांग करती है कि नेशनल शिक्षा नीति 2020 में शामिल शतरंज के विकास के लिए जल्द ही शिक्षा विभाग हरियाणा अपने कर्तव्य व जिम्मेदारी का पालन करे अन्यथा HCA प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जल्द ही इस बारे शिकायत भेज सकती है Post navigation हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड लेगा हरियाणा राज्य के अधीन सभी विद्यालयों की 8वी की बोर्ड परीक्षा सरकार किसान की आय बढ़ाने व युवाओं को रोजगार देने के लिए मच्छली पालन, पशुपालन और बागवानी को दिया जा रहा है बढ़ावा : कृषि मंत्री जेपी दलाल