गुरुग्राम। भाजपा युवा मोर्चा के नवीन मंडल प्रभारी राजन चौहान के संयोजन में सरहौल गांव में आयोजित किये गये रक्तदान शिविर में 42 युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले अधिकांश युवा बॉडी लाइन जिम के सदस्य रहे। रक्तदान शिविर का आयोजन सेक्टर 18 थाना के निकट के बॉडी लाइन जिम परिसर में किया गया था। रक्तदान शिविर के संयोजक राजन चौहान के मुताबिक इस कैंप का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया। कैंप का उद्घाटन भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी (पिंटू त्यागी) ने किया। श्री त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्म दिवस अवसर पर जिलाभर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित हो रहे रक्तदान शिविरों में युवा उत्साह से रक्तदान कर रहे हैं। विभिन्न कारणों विशेषकर दुर्घटना होने या बड़े आप्रेशन के दौरान होने वाली खून की कमी को केवल रक्तदान से ही पूरा किया जा सकता है। रक्तदान शिविर के संयोजक एवं युवा मोर्चा नवीन मंडल प्रभारी राजन चौहान ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका यह पहला रक्तदान शिविर था। इसमें जिम सदस्यों सहित अन्य युवाओं ने जिस उत्साह से भाग लिया इससे उन्हें जनसेवा के कार्य करते रहने का होंसला मिला। इस रक्तदान शिविर में निगम पार्षद अनूप सिंह ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर जलवायु संरक्षण समिति के अध्यक्ष सुखबीर चौहान, सरहौल गांव के पूर्व सरपंच नारायण सिंह, महेन्द्र यादव, भिवेश यादव, पवन राठौर, धर्मपाल व राजेश चौहान सहित गांव के कई प्रमुख लोग मौजद थे। Post navigation बोधराज सीकरी ने बुजुर्गों को दिया खुश रहने का मंत्र नगर निगम गुरुग्राम के वार्ड नंबर 34 में होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा ने की बैठक