नई दिल्ली :16-09-2021 – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को हरियाणा आर्बिटल रेल कोरिडोर के शिलान्यास के लिए निमंत्रित किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। हरियााणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी। प्रधानमंत्री से मुलाकात के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने बताया कि 5600 करोड रूपये की लागत से निर्मित होने वाले हरियाणा आर्बिटल रेल कोरिडोर के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को हरियाणा आने के लिए निमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि शिलान्यास का कार्यक्रम हरियाणा के मानेसर या पलपल या आर्बिटल रेल कोरिडोर मार्ग पर अन्य किसी दूसरे स्थल पर आयोजित किया जाएगा। हरियाणा मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को हरियाणा में किसान आंदोलन की स्थिति, करनाल की घटना व किसान आंदोलन के कारण राजमार्गों को खुलवाने के लिए कई जा रही कार्रवाई बारे भी अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होने हरियाणा सरकार द्वारा की जा रही नई पहल जैसे परिवार पहचान-पत्र, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, मेरी पानी- मेरी विरासत व आटो अपील साफ्टवेयर के बारे में अवगत करवाया। Post navigation अंबाला में बनाया जा रहा ‘आजादी की पहली लड़ाई का शहीद स्मारक’ संभवतः देश का सबसे बड़ा व आधुनिक तकनीक से लैस शहीद स्मारक होगा- गृह मंत्री धार्मिक नियमानुसार रुद्राक्ष में अतुलनीय आध्यात्मिक गुण विद्यमान: अरुण सूद