प्रदेश सरकार ने तीन आइपीएस और 28 एचपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. सभी को तुरंत प्रभाव से नई जिम्मेदारी संभालने को कहा गया है. तुरंत प्रभाव से 7 आईएएस और 10 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश चंडीगढ़. हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार ने 3 आईपीएस और 28 एचपीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. आईपीएस नीतिश अग्रवाल को जींद का अतिरिक्त एसपी, आईपीएस विक्रांत भूषण को झज्जर का अतिरिक्त एसपी और आईपीएस उपासना को सोनीपत का एडिशनल एसपी नियुक्त किया है. इसी प्रकार, डीएसपी मुनीष को बल्लभगढ़, जीतेंद्र कुमार नारनौल, सुरेश कुमार एसीपी गुरुग्राम, सतीश कुमर झीरका, सतेंद्र कुमार एसवीबी, देशराज को बाढ़ड़ा, अनिल कुमार को विजिलेंस, राज सिंह एचएपी हिसार, रविंद्र कुमार को डीएसपी रोहतक, सज्जन सिंह होडल, जुगल किशोर को नारनौंद और राज सिंह को डीएसपी हांसी नियुक्त किया है. देवेंद्र कुमार को एसीपी फरीदाबाद लगाया वहीं डीएसपी रविंद्र को मधुबन, मौजी राम को भौंडसी, भगत राम को सुनारिया, डीएसपी अर्शदीप को पंचकूला, अमरजीत सिंह को आईआरबी भौंडसी, दलीप सिंह को मानेसर, रमेश कुमार को एचपीयू, गोरखपाल राणा को सीआईडी, दिनेश यादव को पंचकूला, चंद्रपाल को एचएपी अंबाला, सुनीत कुमार सुनारियां, विजय पाल मधुबन, अनिल कुमार एससीबी, ओमप्रकाश को अंबाला, संदीप सिंह, एससीबी, देवेंद्र कुमार को एसीपी फरीदाबाद लगाया है. 7 IAS और 10 HCS अधिकारियों के भी तबादले चण्डीगढ़, 15 सितंबर – हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 7 आईएएस और 10 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, खान एवं भू-विज्ञान विभाग के महानिदेशक और सचिव मोहम्मद शाइन को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा आपूर्ति एवं निपटान विभाग के महानिदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ के प्रबंध निदेशक, रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां और सहकारिता विभाग के सचिव ए. श्रीनिवास को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हैफेड के प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा गया है। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महानिदेशक व सचिव, नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार व सचिव और हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम के प्रबंध निदेशक साकेत कुमार को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का महानिदेशक व सचिव, महानिदेशक, आयुष तथा हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण तथा रोजगार विभाग की निदेशक व विशेष सचिव, नागरिक संसाधन सूचना विभाग की निदेशक और हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड, पंचकूला की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शरणदीप कौर बराड़ को कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण तथा रोजगार विभाग का निदेशक व विशेष सचिव, सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग का निदेशक व विशेष सचिव और हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड, पंचकूला का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (मुख्यालय) पंचकूला के प्रशासक प्रदीप कुमार को नागरिक उड्डयन विभाग का सलाहकार और विशेष सचिव लगाया गया है। कला एवं सांस्कृतिक मामले विभाग की निदेशक मनदीप कौर को स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तिय प्रबंधन संस्थान का निदेशक लगाया गया है। अतिरिक्त नियंत्रक, सिविल डिफेंस, अंबाला प्रतिमा चौधरी को कला एवं सांस्कृतिक मामले विभाग का निदेशक लगाया गया है। साथ ही उन्हें, कला एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के अतिरिक्त सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। स्थानांतरित किए गए एचसीएस अधिकारियों में करनाल के अतिरिक्त उपायुक्त और जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, करनाल योगेश कुमार को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा जिला परिषद, करनाल और डीआरडीए, करनाल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है। जिला परिषद, पलवल और डीआरडीए, पलवल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित कुमार-1 को उपमंडल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलेक्टर, फरीदाबाद लगाया गया है। झज्जर के जिला नगर आयुक्त प्रदीप कुमार-2 को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा जिला परिषद, झज्जर और डीआरडीए, झज्जर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है। तावडू के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) अश्वनी मलिक को उपमंडल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलेक्टर, समालखा लगाया गया है। जिला परिषद, झज्जर और डीआरडीए, झज्जर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तिरलोक चंद को उपमंडल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलेक्टर, बल्लभगढ़ लगाया गया है। समालखा के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) विजेंद्र हुड्डा को कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है। फरीदाबाद के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) परमजीत चहल को जिला परिषद, पलवल और डीआरडीए, पलवल का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है। जिला परिषद, नूहं और डीआरडीए, नूहं के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा मेवात विकास एजेंसी, नूहं के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा जिला परिषद, महेंद्रगढ़ और डीआरडीए, महेंद्रगढ़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है। जिला परिषद, फतेहाबाद और डीआरडीए, फतेहाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुलभुषण बंसल को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा जिला परिषद, हिसार और डीआरडीए, हिसार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है। जिला परिषद, रेवाड़ी की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, रेवाड़ी (नामित) निशा को यमुनानगर का सिटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। Post navigation जनहित के कार्यों के लिए राज्य सरकार ने खोला खजाना, करीब 365 करोड़ रूपए का फंड जारी – डिप्टी सीएम पहली और तीसरी कक्षा के लिए स्कूल खोलने के आदेश जारी