हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकेण्डरी तथा सीनियर सैकेण्डरी ऑनलाईन आवेदन 16 सितम्बर, 2021 से

चंडीगढ़, 14 सितम्बर-हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड , भिवानी से सम्बद्ध हरियाणा मुक्त विद्यालय की सैकेण्डरी तथा सीनियर सैकेण्डरी पूर्ण विषय(फ्रैश कैटेगरी/सी.टी.पी./रि-अपीयर/आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार/अतिरिक्त विषय)  के लिए ऑनलाईन आवेदन फार्म बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर 16 सितम्बर, 2021 से भरे जा सकते हैं।

    यह जानकारी देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने बताया कि जो परीक्षार्थी सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) के लिए पूर्ण विषय (फ्रैश कैटेगरी/सी.टी.पी./रि-अपीयर/आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार/अतिरिक्त विषय) हेतु आवेदन करना चाहते हैं, वे निर्धारित शुल्क 1000 रुपए के साथ 16 सितम्बर से 15 अक्तूबर, 2021 तक भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 100 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 16 अक्तूबर से 15 नवम्बर, 2021 तक कुल फीस 1100 रुपए, 300 रुपए के साथ 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर, 2021 तक कुल फीस 1300 रुपए तथा 1000 रुपए के साथ 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर, 2021 तक कुल फीस 2000 रुपए के साथ कर सकते हैं।

    उन्होंने आगे बताया कि जो परीक्षार्थी सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) के लिए पूर्ण विषय (फ्रैश कैटेगरी/सी.टी.पी./रि-अपीयर/आंशिक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार/अतिरिक्त विषय) हेतु आवेदन करना चाहते हैं, वे बिना विलम्ब शुल्क सहित 16 सितम्बर से 15 अक्तूबर, 2021 तक कुल फीस 1050 रुपए, 100 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 16 अक्तूबर से 15 नवम्बर, 2021 तक कुल फीस 1150 रुपए, 300 रुपए  के साथ 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर, 2021 तक कुल फीस 1350 रुपए तथा 1000 रुपए के साथ 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर, 2021 तक कुल फीस 2050 रुपए के साथ कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी की प्रायोगिक विषय/विषयों के केवल 100 रुपए तथा सीनियर सैकेण्डरी फ्रैश कैटेगरी अतिरिक्त विषय की परीक्षा हेतु 200 रुपए अलग से देय होंगे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!