-एमएसएमइ उद्योग विभाग भारत सरकार के निर्देश के बाद भी देश के पहले सोलर चार्जिंग स्टेशन के कनेक्शन को नही जोड़ा- जसवन्त दादरीवाला– हिसार के हांसी डिवीजन द्वारा बिजली मीटर उखाड़े चार महीने बाद भी रिकार्ड में कनेक्शन नही काट बिल हर महीने भेज रहे है हिसार सेक्टर 9-11 निवासी अखिल भारतीय लघु उद्योग भारती हांसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जसवन्त गोयल दादरीवाला ने कहा जनता के खून पसीने की कमाई सरकार को टेक्स के रूप में दी जाती है उसे गांवों में बेरोजगारी खत्म करने के नाम पर रोजना नई घोषणा करने का लाभ केवल कारपोरेट उद्योगों मिल रहा है इंडिया 1st. सोलर पावर इलेक्टिक मोटर व्हीकल चार्जिंग स्टेशन कनेक्शन ईवीसी इंडस्ट्रियल को एगीकलचर फीडर से जुड़े होने का विरोध स्वरूप कटवाने की केवल मात्र इच्छा व्यक्त करने पर मेरी अनुपस्थिति का फायदा उठा मीटर उखाड़ लिया गया पेट्रोल पंप स्वामी जसवन्त दादरीवाला ने बताया डोमेस्टिक फीडर से जोड़ने का एस्टीमेट पास होने के बावजूद केबल नही होने का बहाना बना कर एग्रीकल्चर फीडर में 6 घण्टे बिजली कभी दिन में तो कभी रात में दिए जाने पर उद्योगिक चार्ज किये जाने से मिनिमम चार्ज का बिल भरते 33 साल बीत जाने के बाद भी उद्योगिक फीडर से नही जोड़ा गया जबकि कोई बिल बकाया नही था फिर भी मीटर उखाड़ा जाना गलत है अब जबकि मीटर उखाड़े चार महीने बीत जाने पर भी हर महीने मिनिमम चार्जिज बिल भेजे जा रहे है जमालपुर पाइप फेक्ट्री पेट्रोल पंप मालिक जसवन्त गोयल ने बताया बिजली चोरी का केस बनाने के मकसद से 33 साल से हमारी बाउंड्री में लगा बिजली ट्रांसफार्मर का किराया ओर मिनिमम चार्ज रिफंड करे बिना मीटर पाड़े पर बिजली मंत्री को शिकायत करने पर उद्योग को दोबारा जोड़े जाने के लिए पचास हजार रुपये सिक्योरिटी भरने का दबाव बनाया जा रहा है । Post navigation एचएयू की छात्रा शिवांशी यादव का इसरो में चयन, एक साल के लिए जाएंगी नीदरलैंड कांग्रेस का अर्द्ध सत्य : जी 23 समूह