प्रदेश सरकार किसानों को लाभ पहुँचाने तथा बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :बराला

चण्डीगढ़, 10 सितम्बर – आज यहाँ हुई हरियाणा राज्य भण्डारण निगम की समीक्षा बैठक में सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन श्री सुभाष बराला ने चल रहे प्रगति कार्यों की जानकारी ली। उन्होनें खरीफ सीज़न से पहले अधिकारियों को फसल खरीद तथा भण्डारण की तैयारियों का जायज़ा लेने के निर्देश दिए। उन्होनें बताया कि प्रदेश सरकार किसानों को हर प्रकार से लाभ पहुँचाने तथा बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है तथा इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना है। श्री बराला ने कहा कि किसानों को अनाज के सुरक्षित भण्डारण के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए। इसके लिए उन्होनें अधिकारियों को व्यापक प्रचार माध्यमों का इस्तेमाल करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में निगम के प्रबंध निदेशक श्री अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि हरियाणा राज्य भण्डारण निगम एक अक्टूबर 2021 से अपनी कार्यप्रणाली को ऑनलाइन करने जा रहा है। इससे  वेयरहाउस मैनेजमेंट सिस्टम की सारी जानकारी एक ही क्लिक पर उपलब्ध होगी। बैठक में किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा स्टील – साइलोस बनाये जाने के बारे में जानकारी देते हुए श्री शर्मा ने कहा कि इससे भण्डारण का कार्य बेहतर तरीके से हो पायेगा।  खरीफ के उत्पादन का 40 प्रतिशत निगम द्वारा खरीदे जाने का लक्ष्य है।  बैठक में हरियाणा राज्य भण्डारण निगम के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। 

Previous post

केन्द्र व प्रदेश सरकार ने किसानों के साथ किया विश्ववासघात: ओमप्रकाश चौटाला

Next post

गुरुग्राम जिला में एचपीएससी की परीक्षाओं के आयोजन की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने ली अधिकारियों की बैठक

You May Have Missed

error: Content is protected !!