चंडीगढ़, 10 सितंबर- हरियाणा में शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए राजकीय एवं अराजकीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं एवं 11वीं हेतु प्रवेश की तिथियां बढ़ाई गई हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए सैकेंडरी शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त कक्षाओं में संस्था के मुखिया द्वारा संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी/जिला शिक्षा अधिकारी से अनुमति प्राप्त कर 20 सितंबर 2021 तक बिना विलंब शुल्क के प्रवेश किए जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इसके बाद सैकेंडरी शिक्षा विभाग के निदेशक की अनुमति से इन कक्षाओं में प्रवेश किए जा सकते हैं।

error: Content is protected !!