चण्डीगढ़, 9 सितंबर – हरियाणा पुलिस ने सिपाही पेपर लीक मामले में बडी कामयाबी हासिल करते हुए दो लाख रुपए के वांटेड व ईनामी अपराधी को जम्मू से गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा अब तक कुल 34 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि काबू किए गए सिपाही पेपर लीक मामले की अहम कड़ी व दो लाख रुपए के ईनामी अपराधी की पहचान मुजफर अहमद खान निवासी गुल जिला रामबन, जम्मू के रूप में हुई।

इस मामले में वांछित दो आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 2-2 लाख रुपए का ईनाम तथा 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 50-50 हजार रुपए ईनाम घोषित किया गया था। इससे पूर्व 50-50 हजार रुपए के ईनामी अपराधी मनोहर निवासी ढानी खुशहाल जिला भिवानी तथा नवीन निवासी माजरा प्यो को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस ने 5 दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी नवीन के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन, प्रिंटर तथा उसके द्वारा कुछ कैंडिडेट से प्राप्त किए गए एडमिट कार्ड बरामद किए हैं।

पहले गिरफ्तार किए जा चुके आरोपी जितेन्द्र निवासी जम्मू द्वारा पेपर व आसंर-की हार्ड कापी मुजफर अहमद खान को दी गई थी, जो आगे एजाज अमीन निवासी दुद गंगा कॉलोनी ओल्ड छानपुर श्रीनगर ने प्रश्न पत्र व आंसर-की जम्मू एयरपोर्ट पर अफजल निवासी हजरत बल श्रीनगर को दी तथा सौदा 60 लाख रुपये में तय हुआ था। पैसे परीक्षा के बाद देने थे और 60 लाख रुपये में मुजफर व एजाज का बराबर का हिस्सा था। फिर आरोपी अफजल द्वारा एक करोड़ रुपये में पेपर व आंसर-की 5 अगस्त को ही दिल्ली एयरपोर्ट पर आरोपी राजकुमार को दी गई थी। आरोपी एजाज को भी पुलिस द्वारा गिरफतार किया जा चुका है।

error: Content is protected !!