करनाल – करनाल लाठीचार्ज के विरोध में कल होने वाली किसान महांपचायत से पहले प्रशासन ने बीच का रास्ता निकालने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन पाई। आज किसान नेताओं और प्रशासन के बीच मीटिंग हुई, जोकि बेनतीजा रही। किसान नेताओं ने अपनी मांगें रखी थी कि जिस किसान की मौत हुई है उसके परिवार वालों को 25 लाख का मुआवजा मिलना चाहिए, घायलों को 2-2 लाख रुपए मिलने चाहिए। जिस किसान की मौत हुई है उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। इसके साथ लाठीचार्ज का आदेश देने वाले पुलिस अधिकारियों और पूर्व एसडीएम आयुष सिन्हा के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए, लेकिन इसमें से महज एक मांग को प्रशासन मान रहा था वो थी कि डीसी रेट पर मृतक किसान के बेटे को नौकरी पर रख लिया जाएगा, पर किसान नेता सरकारी नौकरी की मांग पर अड़े थे। ऐसे में बैठक फैल हो गई। किसानों ने साफ कह दिया कि वो हर हाल में महापंचायत करेंगे और उसके बाद जिला सचिवालय का घेराव। चाहे पुलिस लाठी मारे या डंडे किसान शांतिपूर्ण तरीके जिला सचिवालय का घेराव करेंगे। चढूनी ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के तमाम अलग अलग नेता कल के मंच पर दिखेंगे। उधर, 7 सितम्बर को जिला सचिवालय के घेराव की चेतवानी के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। अलग अलग जिलों के SP करनाल में आकर प्रशासन के साथ मीटिंग कर रहे हैं। जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही अलग-अलग फोर्स करनाल में बुला ली गई है। महांपचायत को लेकर जहां किसान पूरी तैयारी कर चुके हैं, वहीं करनाल प्रशासन भी इसके लिए पूरी तरह से सतर्क हो गया है। बीते कल जहां धारा 144 लागू कर दी गई, वहीं आज जिला में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। गृह विभाग के मुताबिक करनाल जिला में सार्वजनिक सुरक्षा के तहत आज दोपहर 12:30 बजे से कल 7 सिंतबर रात 11:59 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बन्द रहेंगी। दिल्ली से चंडीगढ़ मार्ग पर रूट डायवर्ट डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों को पैप्सी पुल (पानीपत) से होते हुए मुनक से असंध व मुनक से गगसीना, घोघड़ीपुर से होते हुए करनाल के हांसी चौंक, बाईपास पश्चिमी यमुना नहर से होते हुए कर्ण लेक जीटी रोड़ 44 से होते हुए चंडीगढ़ की ओर निकाला जाएगा। इसके अलावा हल्के वाहनों को मधुबन, दाहा, बजीदा, घोघड़ीपुर से होते हुए हांसी चौंक, बाईपास यमुना नहर कर्ण लेक जीटी रोड़ 44 से होते हुए चंडीगढ़ की ओर निकाला जाएगा। चंडीगढ़ से दिल्ली मार्ग पर रूट डायवर्ट: डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि 7 सितम्बर को चंडीगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को पीपली चौंक (कुरूक्षेत्र) से लाडवा, इंद्री, ब्याना, नेवल, कुंजपुरा से होते हुए नंगला मेघा, मेरठ रोड़ से होते हुए अमृतपुर खुर्द, कैरवाली तथा घरौंडा से जीटी रोड़ 44 से होते हुए दिल्ली की ओर निकाला जाएगा। इसके अतिरिक्त हल्के वाहनों को रम्बा कट तरावड़ी से रम्बा चौंक इंद्री रोड़ से होते हुए संगोहा, घीड़, बड़ागांव, नेवल, कुंजपुरा से हेते हुए नंगला मेघा, मेरठ रोड़ से होते हुए अमृतपनुर खुर्द, कैरवाली तथा घरौंडा से जीटी रोड़-44 से होते हुए दिल्ली की ओर निकाला जाएगा। Post navigation संयुक्त किसान मोर्चा का ऐलान, अब 7 सितंबर को करनाल में होगी महापंचायत, 27 को भारत बंद की तैयारी करनाल में किसान महापंचायत से सरकार घबराई, इन्टरनेट सेवाओं पर अस्थायी रोक लगाई