झूठे निकले सरकारी दावे, नदियां बनी गलियां, तालाब में तब्दील हुई सड़कें- हुड्डा.

जलभराव की समस्या से जूझ रहा है पूरा प्रदेश- हुड्डा/

सरकार ने अबतक नहीं दिया जलभराव से खराब हुई फसलों का मुआवजा- हुड्डा

04 सिंतबर, चंडीगढ़ः पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेशभर से सामने आ रही जलभराव की तस्वीरों पर गहरी चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि हल्की सी बारिश ने एकबार फिर बीजेपी-जेजेपी सरकार के दावों की पोल खोलकर रख दी। जलभराव और सड़कों की खस्ता हालत का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। जलमग्न सड़कों पर बने भ्रष्टाचार के गड्ढ़े हादसों की वजह बन रहे हैं। प्रदेश का ऐसा कोई जिला नहीं है जहां सड़कों व सीवरेज की हालत बेहतर हो। हिसार, जींद, रोहतक, गुरुग्राम, फरीदाबाद से लेकर पंचकूला तक हर इलाके में गलियां नदियों में तब्दील हो गई हैं और सड़कें तालाब बन चुकी हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हर बारिश के बाद सीवरेज व्यवस्था ठप होना और जलभराव आम समस्या बन गई है। इसका असर सिर्फ आम जनजीवन ही नहीं बल्कि लोगों के कारोबार व स्वास्थ्य पर भी पड़ता है।  ओवरफ्लो सीवर का पानी हादसों के साथ बीमारियों को भी न्यौता दे रहा है। लेकिन जलभराव और सड़कों की खस्ता हालत के प्रति सरकार व प्रशासन का रवैया कितना नकारा है, इसका अंदाजा जींद से बीजेपी विधायक के बयान से लगाया जा सकता है। एक तरफ लोग पानी से लबालब खतरनाक सड़कों पर आवागमन करने को मजबूर हैं, दूसरी तरफ सरकार में बैठे लोग एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं।

हुड्डा ने कहा कि कई इलाकों में ज्यादा बारिश की वजह से किसानों की फसलें भी खराब हुई हैं। अकेले रोहतक में 1500 से ज्यादा शिकायतें सामने आई हैं। विपक्ष ने कई बार सरकार के सामने पिछले दिनों हुई बारिश से फसलों को हुए नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग उठाई। सरकार ने विधानसभा में गिरदावरी व मुआवजे की हामी भी भरी थी, लेकिन अबतक किसी किसान को मुआवजा नहीं दिया गया।

error: Content is protected !!