चण्डीगढ, 2सितम्बर:-हरियाणा रोङवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के वरिष्ठ राज्य उप-प्रधान बलवान सिंह दोदवा व डिपो प्रधान चन्द्रभान सोलंकी ने आरोप लगाया है कि चण्डीगढ डिपो के कार्यवाहक महाप्रबंधक ने अपनी पावर का दुरूपयोग करते हुए अपने चहेते कई कर्मचारियों को घर बैठाकर वेतन देने का काम किया है तथा सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग किया है। उन्होंने कहा कि महाप्रबंधक द्वारा किये गये एक-एक भ्रष्टाचार की पोल खोली जायेगी तथा सरकार व विभाग के उच्च अधिकारियों से लिखित शिकायत करके जांच करवाने की मांग की जायेगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा रोङवेज संयुक्त कर्मचारी संघ की डिपो कमेटी ने डिपो में हुए 1,45,739रूपये के फर्जीवाङे का खुलासा करते हुए दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की थी। जिससे बोखलाकर महाप्रबंधक ने ऐसा करने की बजाय युनियन पदाधिकारियों को चुप कराने के लिए टारगेट बनाना शुरू कर दिया तथा बलवान सिंह दोदवा की झूठी शिकायत परिवहन निदेशक को कर दी। परिवहन निदेशक ने भी बगैर जांच-पड़ताल व निजी सुनवाई किये महाप्रबंधक द्वारा की गई झूठी शिकायत पर एक्सन लेते हुए बलवान सिंह दोदवा के आदेश आईएसबीटी दिल्ली पर कर दिये तथा नियम 4बी के तहत कार्यवाही करते हुए चार्जशीट कर दिया। कार्यवाहक महाप्रबंधक ने ऐसा युनियन प्रतिनिधियों को भयभीत करने के लिए किया है ताकि उनके द्वारा किये गये काले कारनामे उजागर न हों। लेकिन युनियन प्रतिनिधि किसी भी कार्यवाही से डरने वाले नहीं हैं तथा जल्दी ही परिवहन निदेशक व अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन से निजी तौर पर मिलकर डिपो में हुए फर्जीवाङे, घोटालों व डिपो प्रशासन द्वारा बरती जा रही अनियमताओं की पोल खोली जायेगी तथा कार्यवाहक महाप्रबंधक के खिलाफ नियम 4बी के तहत कार्यवाही करने की मांग की जायेगी। Post navigation जुलाना के सभी गांवों में होगी शुद्ध पेयजल की व्यवस्था – डिप्टी सीएम बिहार पुलिस प्रतिनिधिमंडल ने ’’हरियाणा 112’’ प्रोजेक्ट का किया अध्ययन