मांग की – तत्कालीन एसडीएम और अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे सरकार सत्ता पर काबिज होने के लिए भाजपा की यह रणनीति रही है कि समाज को कैसे जाति, धर्म और क्षेत्र में बांटा जाए चंडीगढ़, 2 सितंबर: इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने भाजपा गठबंधन सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसानों पर लाठियां बरसवाने वाले आईएएस अधिकारी आयुष सिन्हा को बजाय उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सजा देने के अतिरिक्त सचिव के पद पर तबादला कर इनाम दिया है। इनेलो नेता ने तत्कालीन एसडीएम और अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज करने और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। इनेलो नेता ने कहा कि करनाल में एसडीएम के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी ने पुलिस को लाठीचार्ज कर किसानों के सिर फोडऩे के आदेश दिए थे जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। तत्कालीन एसडीएम के इस तानाशाही आदेश के बाद पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया और निर्दयता से खेतों में भगा भगा कर पीटा गया। निर्दोष किसानों के सिर फोड़े गए उनकी टांगें, बांहें तोड़ दी गई जिससे किसान बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में गंभीर रूप से घायल सुशील काजल नाम के किसान की मृत्यु हो गई। यह सरासर हत्या का मामला बनता है और आईएएस आयुष सिन्हा एवं अन्य पुलिस अधिकारी पूर्णतय इसके दोषी हैं। आईएएस अधिकारी द्वारा दिया गया ऐसा हिटलरी आदेश भाजपा गठबंधन सरकार की किसान विरोधी मानसिकता को जाहिर करता है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि सत्ता पर काबिज होने के लिए भाजपा की यह रणनीति रही है कि समाज को कैसे जाति, धर्म और क्षेत्र में बांटा जाए। भाजपा की कुनीतियों की वजह से त्रस्त जनता की आवाज जो भी उठाता है उसे दबाने के लिए ओछे हथकंडे अपनाते रहे हैं। किसान आंदोलन को कुचलने के लिए केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार ने बजाय उनकी मांगों को मानने के उन पर लाठीचार्ज, आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है जिससे सैकड़ों किसान गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। Post navigation एचसीएस एवं अलाइड परीक्षा के सुचारू, नकल रहित और निष्पक्ष संचालन के लिए पर्याप्त प्रबन्ध किये जुलाना के सभी गांवों में होगी शुद्ध पेयजल की व्यवस्था – डिप्टी सीएम