श्री कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर श्याम बाबा की नगर परिक्रमा.
लड्डू गोपाल के साथ श्रद्धा से महिलाएं परिक्रमा में शामिल रही.
तीन बाण धारी तेरी लीला है न्यारी, श्री श्याम बनाए बिगड़े काम

फतह सिंह उजाला

पटौदी । कोरोना-कोविड 19 जैसी महामारी के चलते 1 वर्ष से अधिक समय तक विभिन्न प्रकार की पाबंदियों के बाद अब काफी हद तक शासन प्रशासन और सरकार के द्वारा दी गई छूट का सीधा असर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के मौके पर देखने को मिला है । हेली मंडी में खाटू नरेश श्याम बाबा का सुगंधित फूलों के साथ अलौकिक श्रृंगार करके श्याम बाबा की प्रतिमा को रथ पर सजा कर नगर परिक्रमा कराई गई ।

इस मौके पर खाटू नरेश श्याम बाबा के भक्तों और श्रद्धालुओं का उत्साह और श्रद्धा भाव सातवें आसमान तक हिलोरे लेता दिखाई दिया । खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की भव्य और अलौकिक प्रतिमा का नगर परिक्रमा का शुभारंभ टोडापुर स्थित श्याम बाबा मंदिर परिसर से हुआ । इससे पहले श्याम मंदिर में श्याम बाबा का सभी श्रद्धालुओं के द्वारा आशीर्वाद लिया गया। श्री श्याम बाबा की प्रतिमा की नगर परिक्रमा कराए जाने के दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व अन्य युवा श्रद्धालु अपने अपने हाथों में भगवान श्री कृष्ण और श्री श्याम बाबा के चित्र युक्त भगवा ध्वज धारण किए रहे । जहां जहां से भी खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की अलौकिक श्रृंगार वाली प्रतिमा की रथ यात्रा गुजरी , रास्ते में अनेक श्रद्धालुओं के द्वारा बाबा श्री श्याम के श्री चरणों में भोग के लिए प्रसाद अर्पित किया गया तथा साथ में सभी की मंगल कामना और कोरोना कॉविड जैसी महामारी को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए कामना भी की गई ।

युवा वर्ग का उत्साह देखते ही बनता था , युवा वर्ग और श्रद्धालु महिलाएं श्री श्याम बाबा के भजनों पर गुलाल अबीर उड़ाते हुए मस्ती से झूमते नाचते रास्ते भर में चलते रहे । एक बहुत लंबे अरसे के बाद में हेली मंडी नगर पालिका क्षेत्र में इस प्रकार से धार्मिक आयोजन को लेकर भगवान श्री कष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष पर अलग ही प्रकार का भक्ति भाव और श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया। सुगंधित फूलों से अलौकिक श्रृंगार किए हुए खाटू नरेश श्री श्याम बाबा के रथ को अपने अपने हाथों से खींच कर पुण्य कमाने के लिए भी सबसे अधिक उत्साह युवा वर्ग में ही दिखाई दिया । खाटू नरेश बाबा श्री श्याम जिसे की शीश का दानी भी कहा गया है और तीन बाण धारी तेरी लीला है न्यारी जैसे भजनों के साथ में बाबा श्री श्याम की शोभा यात्रा का समापन श्री श्याम बाल मित्र मंडल के तत्वाधान में पुनः लौट कर श्याम मंदिर पर ही समापन हुआ । शोभा यात्रा के समापन पर सभी श्रद्धालुओं को बाबा श्री श्याम को अर्पित छप्पन भोग का प्रसाद भी वितरित किया गया।

error: Content is protected !!