चंडीगढ़, 25 अगस्त- हरियाणा सरकार ने पहली सितंबर से प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले चौथी व पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूलों को खोलने का फैसला किया है। शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने बताया कि इन विद्यार्थियों के लिए विभाग द्वारा जारी एसओपी की अनुपालना करते हुए कक्षाएं लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन कक्षाओं के विद्यार्थियों को गृह मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार अपने माता-पिता की पूर्व-अनुमति के साथ स्कूल आने की अनुमति होगी। Post navigation रेवाड़ी जिले को पहला स्थान मिला सेवा का अधिकार अधिनियम में सेवाओं को समय पर उपलब्ध कराने पर कृषि भूमि अधिग्रहण संशोधित बिल ने छीना किसानों का 127 वर्ष पुराना हक: अभय सिंह चौटाला