चंडीगढ़, 24 अगस्त। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि वर्ष 2023 से पहले कुरुक्षेत्र से यमुनानगर तक सड़क को फोरलेन कर दिया जाएगा। यह जानकारी उन्होंने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न के उत्तर में दी। डिप्टी सीएम ने बताया कि कुरुक्षेत्र से यमुनानगर तक सड़क की कुल लंबाई 41.15 किलोमीटर है, इसमें से 20 किलोमीटर यमुनानगर जिला में और 21.15 किलोमीटर कुरुक्षेत्र जिला में पड़ती है। उन्होंने बताया कि उक्त यमुनानगर जिला में पड़ने वाली सड़क में से 4.18 किलोमीटर पहले से ही फोरलेन है, इसी प्रकार कुरुक्षेत्र जिला में पड़ने वाली उक्त सड़क में से 7.85 किलोमीटर सड़क फोरलेन है। दुष्यंत चौटाला ने बताया कि शेष सड़क 29.12 किलोमीटर को हाइब्रिड-एन्यूइटी मोड के तहत फोरलेन करने का प्रस्ताव है। डिप्टी सीएम ने बताया कि इस सड़क को फोरलेन करने के लिए छह माह में डीपीआर तैयार हो जाएगी और वर्ष 2023 से पहले इसका निर्माण कर दिया जाएगा। Post navigation हरियाणा होगा रेलवे फाटक मुक्त, हर फाटक पर बनेंगे आरओबी या आरयूबी – डिप्टी सीएम घेराव के नोटिस से बोखलाये कार्यवाहक महाप्रबंधक, द्वेष भावना के तहत तीसरी बार बलवान सिंह दोदवा के आदेश आईएसबीटी दिल्ली पर। दोदवा