चंडीगढ़, 23 अगस्त- हरियाणा के नगर निगम, गुरुग्राम के आधार क्षेत्र में कुल 404 वर्षा जल संचयन गड्ढïे मौजूद हैं। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री अनिल विज की अनुपस्थिति में परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज हरियाणा विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आवासीय क्षेत्र में 357 और वाणिज्यिक / संस्थागत क्षेत्र में 47 वर्षा जल संचयन गड्ढों का निर्माण किया गया है।उन्होंने बताया कि 267 वर्षा जल संचयन गड्ढे को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा नगर निगम, गुरुग्राम को हस्तांरित किये गये है और 137 वर्षा जल संचयन गड्ढों का निर्माण नगर निगम गुरुग्राम द्वारा किया गया है। इन 404 वर्षा जल संचयन गड्ढों में से 357 वर्षा जल संचयन गड्ढे आवासीय क्षेत्र में और 47 वाणिज्यिक/संस्थागत क्षेत्र में बनाए गए हैं। प्रत्येक वर्षा जल संचयन गड्ढों की अनुमानित क्षमता का उल्लेख उनके स्थान के सामने सदन के पटल पर प्रस्तुत विवरण में दिया गया है। उन्होंने बताया कि भवन उप-नियमों के अनुसार, 100 वर्ग मीटर से अधिक छत के क्षेत्रफल वाले प्रत्येक आवासीय भवन परिसर में वर्षा जल संचयन गड्ढों का निर्माण अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में पानी निकासी के लिए विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों की एक कमेटी का गठन किया गया है ताकि जलभराव से निजात मिल सके। इसी प्रकार, अरावली की ओर से आने वाले पानी को सुचारू रूप से नजफगढ़ ड्रेन तक पहुचाने के लिए भी एक कमेटी का गठन किया गया है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि सतबीर कंस्ट्रक्शन कंपनी को नगर निगम फरीदाबाद द्वारा बिना कोई कार्य किये करोड़ों रुपये के भुगतान के संबंध में सरकार ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए राज्य सतर्कता विभाग हरियाणा को पत्र क्रमांक 52 / 45 / 2020-5- II दिनांक 05.02.2021 के तहत मामले में जांच करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं और रिपोर्ट की प्रतिक्षा है। Post navigation जींद को जल्द मिलेगा नया बस अड्डा, सर्विस-लेन भी बनाएंगे – उपमुख्यमंत्री ऑक्सीजन की कमी पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार को घेरा