चण्डीगढ, 23अगस्त:-कार्यवाहक महाप्रबंधक की तानाशाही व कर्मचारियों के हो रहे शोषण के खिलाफ आज चण्डीगढ डिपो में एक गेट मिटिंग का आयोजन किया गया।

मिटिंग की अध्यक्षता डिपो प्रधान चन्द्रभान सोलंकी ने व संचालन सचिव रामकुमार शिशवाल ने किया।

गेट मिटिंग को मुख्य रूप से हरियाणा रोङवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के वरिष्ठ राज्य उप-प्रधान बलवान सिंह दोदवा ने सम्बोधित किया। गेट मिटिंग में महाप्रबंधक की तानाशाही के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। डिपो कमेटी ने कर्मचारियों की लम्बित पङी समस्याओं व हो रहे शोषण के खिलाफ कार्यवाहक महाप्रबंधक को आन्दोलन का नोटिस थमाया है तथा चेतावनी दी है कि अगर 31अगस्त से पहले-पहले 2वर्ष की सेवा पुरी कर चुके कर्मचारियों को कन्फ़र्म नहीं किया, चालकों पर डाली जा रही नाजायज रिकवरी को वापिस नहीं लिया व पात्र सभी कर्मचारियों का एसीपी नहीं लगाया तथा कार्य शाखा में कार्यरत महासंघ युनियन से सम्बंधित रामजीवन,कृष्ण कुमार व पवन कुमार परिचालक को नहीं बदला तो 1सितम्बर को डिपो प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया जायेगा तथा अगले आन्दोलन का नोटिस उसी दिन दिया जायेगा।

वरिष्ठ राज्य उप प्रधान बलवान सिंह दोदवा व डिपो प्रधान चन्द्रभान सोलंकी ने बताया कि चण्डीगढ डिपो के कर्मचारियों की बहुत सी आर्थिक समस्याएं जैसे कि एरियर, मैडिकल बिल, रात्रि भत्ता, शिक्षा भत्ता, एलटीसी, एसीपी व अन्य बहुत सी अदायगी एक लम्बे समय से लम्बित पङी हुई हैं। जिनको लेकर डिपो कमेटी ने दिनांक 18फरवरी 2021 को एक 11सुत्रिय मांग पत्र डिपो प्रशासन को सौंपा था तथा मांग की थी कि 15 दिनों के अन्दर-अन्दर युनियन प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करके इन सभी समस्याओं का समाधान करें। लेकिन महाप्रबंधक ने
आजतक युनियन से कोई बातचीत नहीं की तथा न ही किसी भी समस्या का कोई स्थाई किया। कार्यवाहक महाप्रबंधक ने समस्याओं का समाधान करने की बजाय युनियन के पदाधिकारियों का शोषण करना शुरू कर दिया तथा चालकों पर नाजायज रिकवरी डालनी शुरू कर दी।

युनियन ने 20अगस्त को महाप्रबंधक के पास जब इसका विरोध किया तो उन्होंने युनियन प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया तथा निलम्बित व तबादला करवाने की धमकी दी। युनियन ने चेतावनी दी है कि अगर कार्यवाहक महाप्रबंधक ने अपना तानाशाही रवैया छोड़कर लम्बित पङी सभी समस्याओं का समाधान नहीं किया तो डिपो प्रशासन के खिलाफ लगातार आन्दोलन जारी रहेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी डिपो प्रशासन की होगी।

error: Content is protected !!