चंडीगढ़, 20 अगस्त- हरियाणा विधानसभा के आज आरम्भ हुए मानसून सत्र के प्रथम दिन सदन में पिछले सत्र से लेकर इस सत्र की अवधि के दौरान मृत्यु को प्राप्त हुए हरियाणा के दिवंगत पूर्व राज्यपाल, मंत्रियों, विधायकों, स्वतंत्रता सेनानियों व शहीद जवानों के सम्मान में शोक प्रस्ताव पढ़े गए और शोक संतप्त परिवारों के सदस्यों को हार्दिक संवेदना व्यक्त की गई। सदन के नेता मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और सदन के सभी सदस्यों ने खड़े होकर दो मिनट का मौन रखा तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना भी की।

उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने सर्वप्रथम शोक प्रस्ताव पढ़े और उसके बाद विपक्ष के नेता श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने भी शोक प्रस्ताव पढकऱ अपनी ओर से श्रद्धांजलि व्यक्त की। विधानसभा अध्यक्ष ने शोक संतप्त परिवारों को सदन की भावना से अवगत करने का आश्वासन भी दिया।

सदन में जिनके शोक प्रस्ताव पढ़े गए उनमें हरियाणा के भूतपूर्व राज्यपाल श्री जगन्नाथ पहाडिय़ा, हरियाणा विधान सभा के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री सतबीर सिंह कादियान, भूतपूर्व मंत्री डॉ. कमला वर्मा, भूतपूर्व उप-मंत्री प्रोफेसर महा सिंह, भूतपूर्व राज्य मंत्री राव धर्मपाल, भूतपूर्व राज्य मंत्री श्री बहादुर सिंह, विधान सभा के भूतपूर्व सदस्य श्री किताब सिंह, श्री दरियाव सिंह राजोरा, चौधरी जिले सिंह और श्री पूर्ण सिंह शामिल हैं। इसके अलावा, ‘फ्लाइंग सिख’ श्री मिल्खा सिंह को भी सदन में श्रद्धांजलि दी गई।

सदन में देश की आज़ादी के संघर्ष में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले हरियाणा के स्वतंत्रता सेनानियों के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया, उनमें गांव खेडक़ी, जिला गुरुग्राम के श्री अमी लाल, गांव दुबलधन, जिला झज्जर के श्री ललती राम और गांव करीरा, जिला महेन्द्रगढ़ के श्री प्रभाती लाल शामिल हैं।

इसी प्रकार, मातृभूमि की रक्षा करते हुए हरियाणा के जिन 24 वीर शहीदों ने शहादत दी उन्हें भी सदन में शत-शत नमन किया गया। इन वीर शहीदों में जिला सिरसा के डबवाली के लेफ्टिनेंट अमतोज सिंह सिद्धू, जिला रोहतक के गांव फरमाणा के सूबेदार अजीत सिंह, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव दोंगड़ा जाट के नायब सूबेदार विजय कुमार शर्मा, जिला रेवाड़ी के गांव मुमताजपुर के नायब सूबेदार मनोज कुमार, जिला पानीपत के गांव अहर के उप निरीक्षक भुरू सिंह, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव नांगल सिरोही के उप निरीक्षक बजरंग कुमार, जिला भिवानी के गांव फूलपुरा के हवलदार बलवान सिंह, जिला चरखी दादरी के गांव मोड़ी के हवलदार वेदप्रकाश, जिला गुरुग्राम के गांव दमदमा के नायक आकाश खटाना, जिला जींद के गांव ढाठरथ के नायक कपिल देव, भिवानी के सिपाही महेन्द्र सिंह, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव कमानिया के सिपाही बिपरीन बिछवालिया, जिला जींद के गांव छातर के सिपाही प्रेमचंद, जिला रेवाड़ी के गांव बीदावास के सिपाही दलीप कुमार, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव ढाणा के सिपाही इंद्रजीत सिंह, जिला हिसार के गांव खरकड़ी के सिपाही सुरेन्द्र सिंह, जिला महेन्द्रगढ़ के गांव ढाणी मामराज के सिपाही पवन सिंह, जिला रेवाड़ी के गांव रतनथल के सिपाही विनोद कुमार, जिला भिवानी के गांव मिरान के सिपाही अमित, जिला झज्जर के गांव आसोदा के सिपाही रजनीश, जिला झज्जर के गांव सरौला के सिपाही उमेद सिंह, जिला जींद के गांव गांगोली के सिपाही राकेश कुमार, जिला हिसार के गांव चानौत के सिपाही जगमहेन्द्र सिंह और जिला चरखी दादरी के गांव काकड़ौली ह_ी के कमांडो सोनू पिलानिया शामिल हैं।

इसी प्रकार सदन में कोविड-19 महामारी के दौरान कोरोना योद्धाओं और अन्य व्यक्तियों के दु:खद निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के भाई श्री गुलशन खट्टर, उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला की नानी व विधायक श्रीमती नैना सिंह चैटाला की माता श्रीमती कांता देवी, राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा के चाचा चौधरी प्रताप सिंह मलिक, सांसद डॉ. अरविंद कुमार शर्मा के पिता श्री सतगुरु दास शर्मा, सांसद श्री नायब सिंह की ताई श्रीमती जगीरो देवी, सांसद श्री रामचंद्र जांगड़ा के भाई श्री वेदपाल जांगड़ा, विधायक श्रीमती किरण चौधरी के पिता ब्रिगेडियर आत्मा सिंह तथा माता श्रीमती सरला आत्मा सिंह, विधायक श्री सुभाष सुधा की बहन श्रीमती लाजवंती तथा भाई श्री कुलभूषण सुधा, विधायक श्री राकेश दौलताबाद के भाई श्री संदीप जांघु, विधायक श्री लक्ष्मण नापा के भाई श्री ओमप्रकाश, विधायक श्री नीरज शर्मा के मौसा मास्टर महेश चंद्र शर्मा तथा बुआ श्रीमती शांति देवी, विधायक श्री हरविन्द्र कल्याण की माता श्रीमती सोना देवी, विधायक श्री मामन खान की सास श्रीमती हाजऱा बेगम, विधायक श्री लक्ष्मण सिंह यादव के चाचा श्री लाला राम, विधायक श्री जगदीश नायर के भाई श्री हरिचंद नायर तथा भतीजे श्री जयवीर नायर, विधायक श्रीमती शैली चौधरी की माता श्रीमती स्नेहलता तथा विधायक श्री बिसम्बर सिंह के भाई हवलदार राकेश कुमार के दु:खद निधन पर भी गहरा शोक व्यक्त किया गया।

error: Content is protected !!