राम रहीम की मुश्किलें बढ़ी, 26 अगस्त को रंजीत सिंह हत्या मामले में फैसला

रमेश गोयत

पंचकूला, 18 अगस्त। हरियाणा के विशेष सीबीआई कोर्ट ने रंजीत सिंह हत्या मामले में फैसले के लिए तारीख की सुरक्षित रख ली है। पिछली सुनवाई में फाइनल बहस पूरी होने के बाद बुधवार को सुनवाई के दौरान 26 अगस्त की तारीख सुनिश्चित की गई है। 26 अगस्त को सीबीआई कोर्ट द्वारा बड़ा फैसला सुनाया जा सकता है। राम रहीम की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।

रंजीत हत्या मामले में सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। बुधवार की सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने सीबीआई कोर्ट में फाइनल आर्ग्युमेंट के सभी दस्तावेज जमा किए। सीबीआई कोर्ट ने बचाव पक्ष और सीबीआई पक्ष से पूछा कि क्या कोई भी पक्ष और आर्ग्युमेंट करना चाहता है। जिस पर दोनों पक्षों ने इनकार किया। जिसके बाद इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने 26 अगस्त के लिए फैसला सुरक्षित रख दिया है। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पर डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या का आरोप है। इस मामले में राम रहीम सहित कृष्ण लाल, जसवीर सबदिल और अवतार भी आरोपी है। मामले के सीबीआई कोर्ट में मुख्य आरोपी बलात्कारी बाबा राम रहीम और कृष्णलाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। जबकि आरोपी अवतार, जसवीर और सबदिल प्रत्यक्ष रूप से सीबीआई कोर्ट में पेश हुए। मामले में अगली सुनवाई 26 अगस्त को होगी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!