चंडीगढ़, 18 अगस्त: इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी एवं कुरूक्षेत्र जिला के प्रभारी रामकुमार ऐबला ने जिला प्रधान स. बुटा सिंह लुखी एवं जिला के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से सलाह मश्विरा उपरांत इनेलो प्रदेशाध्यक्ष ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ओम प्रकाश चौटाला और प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला से स्वीकृति लेने के बाद बुधवार को जिला कुरूक्षेत्र की कार्यकारिणी, हलका/जोन अध्यक्षों, एवं प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों की नई नियुक्तियां की हैं। जिला कुरूक्षेत्र के हलका अध्यक्षों की नियुक्ति करते हुए गुरविन्द्र सिंह बाछल को शाहबाद (ग्रामीण), कृष्ण भूरा को थानेसर (ग्रामीण), सुरेश सैनी को लाडवा (ग्रामीण), कर्ण सिंह को पेहवा (ग्रामीण) का हलका अध्यक्ष बनाया गया है। हलका लाडवा के जोन अध्यक्षों में पूर्णचन्द भगत को लाडवा, सुरेश सैनी को बबैन, रणधीर सिंह मथाना को पिपली का जोन अध्यक्ष, हलका शाहबाद के जोन अध्यक्षों में पुष्पराज अग्रवाल को शाहबाद, मनदीप अरोड़ा को नलवी, संदीप कुमार को धुराला, गुरविन्द्र बाछल को खरीण्डवा और जसविन्द्र सिंह को ठोल का जोन अध्यक्ष, हलका थानेसर के जोन अध्यक्षों में सतवीर सिंह ढांडा को थानेसर, जोगिन्द्र महला को ज्योतिसर, सुभाष डिगरी को अमीन, अर्जन बहादुरपुरा को खेड़ी मारकंडा और हरविन्द्र सिंह को किरमच का जोन अध्यक्ष, हलका पेहवा के जोन अध्यक्षों में सुरेन्द्र को पेहवा, सुनील मोर को बाखली, दलजीत नसी को इस्माईलाबाद, सचिन नंबरदार को थाना, ओम प्रकाश गुलाटी को झान्सा और राजेश कुमार को सारसा का जोन अध्यक्ष बनाया गया है। प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों में सुरजीत कौर को महिला प्रकोष्ठ, ऋषिपाल को भूतपूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, संदीप बाल्मीकि को अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, सोमदत्त पंचाल को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, नीतिन गोयल को व्यापार प्रकोष्ठ, तून खान को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, मान सिंह को कर्मचारी प्रकोष्ठ, रणधीर सिंह को किसान प्रकोष्ठ, ओम प्रकाश को श्रमिक प्रकोष्ठ, शमशेर सिंह बेरथला को बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, देवेन्द्र मान को कानूनी प्रकोष्ठ, मलकीत सिंह को टपरीवास प्रकोष्ठ, डा. रामकुमार को चिकित्सक प्रकोष्ठ, जोगिन्द्र सिंह महला को खेल प्रकोष्ठ एवं कंवलजीत सिंह को आईएसओ का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। जिला कार्यकारिणी में जसविन्द्र सिंह को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरेश नैन, जसबीर सिंह, जगजीत सिंह, लाभ सिंह, जगीर सिंह, कर्णजीत सिंह और जगदीश राणा को जिला उपाध्यक्ष, अक्षय कुमार को जिला प्रधान महासचिव, बलकार सिंह, दलजीत सैनी, जगतराम, केहर सिंह, रमेश्वर सैनी, ओम प्रकाश गुलाटी और कशमीर सिंह गिल को जिला महासचिव, मनदीप सिंह को संगठन सचिव, रामफल, धन्ना सिंह, बलदेव सिंह, विक्रम सिंह, राजपाल, जरनैल सिंह, और चन्दा सिंह को जिला सचिव, प्रवीन मलिक को मीडिया प्रभारी और आकाश गर्ग को जिला कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है। Post navigation एचएसएससी ने 29 अगस्त, 2021 को सब-इंस्पेक्टर पद के लिए होने वाली परीक्षा को किया स्थगित भविष्य में थाईलैंड सरकार को शत-प्रतिशत सहयोग दिया जाएगा- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज