मामले में अगली सुनवाई बुधवार 18 अगस्त को होगी रमेश गोयत चंडीगढ़/पंचकूला, 17 अगस्त। बहुचर्चित डिंगरहेड़ी गैंगरेप व डबल मर्डर केस में मगलवार को पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान 3 गवाहों को एग्जामिन किया गया। मामले में अगली सुनवाई बुधवार 18 अगस्त को होगी। 18 अगस्त को भी सुनवाई के दौरान गवाह एग्जामिन किए जाएंगे। बचाव पक्ष के वकील सूरज ने जानकारी देते हुए बताया। वर्ष 2016 में 24-25 अगस्त की रात को तावडू उपमंडल के गांव डिंगरहेड़ी में एक परिवार के साथ दोहरी हत्या, दो युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म सहित मारपीट का मामला सामने आया था। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल के नजदीक नंदू की ढाणी से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामला तूल पकड़ने के बाद आरोपी और पीड़ित पक्ष की ओर से सीबीआई जांच की मांग की गई थी। जिस पर 5 दिसम्बर को मामला सीबीआई को सौंपा गया था। मामले में फिलहाल कुल 11 आरोपी हैं। जिनमें 10 जेल में है, एक आरोपी फरार है। मामला अभी भी सीबीआई कोर्ट में विचाराधीन है। Post navigation क्षत्रिय इतिहास से छेड़छाड़ पर भडक़ी क्षत्रिय महासभा सुल्तानपुर और भिंडावास को रामसर साइट्स टैग