स्वतन्त्रता दिवस पर राज्य के 44 अतिरिक्त गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति शुरू की ….

चंडीगढ़, 15 अगस्त – दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने आज स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर राज्य के 44 अतिरिक्त गांवों को भी 24 घंटे बिजली आपूर्ति शुरू की है।

  दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के निदेशक/परिचालन श्री आर. के. सोढ़ा  ने स्वतन्त्रता दिवस पर विद्युत सदन में ध्वजारोहण के उपरांत यह जानकारी देते हुए बताया कि निगम  के तहत आने वाले कुल 3600 गांवों में से अब तक 2272 गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा चुकी है।

  उन्होंने बताया कि प्रदेश में म्हारा गांव जगमग योजना के उत्साहजनक परिणाम प्राप्त हुए हैं। देश के 41 बिजली वितरण निगमों की परफॉर्मेंस के आधार पर भारत सरकार द्वारा जारी सूची में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने गुजरात के बाद दूसरा स्थान हासिल किया है और निगम को ्र+श्रेणी में शामिल किया गया है।

  उन्होंने समारोह में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के 52 कर्मठ अधिकारियों व कर्मचारियों को कर्तव्य परायणता और निष्ठा से उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान-पत्र प्रदान किए।

सम्मान-पत्र प्राप्त करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों में निगम के मुख्य लेखापरीक्षक कार्यालय से बाबू लाल सहायक/फील्ड, ऑप्रेशन सर्कल सिरसा से रामशरण एस.एस.ए., सुनील कंबोज कनिष्ठ अभियंता-1 और शीश पाल लाइनमैन, अधीक्षक अभियंता/सी.बी.ओ. कार्यालय से पूनम उच्च श्रेणी लिपिक, ऑप्रेशन सर्कल  गुरुग्राम-1 से लक्ष्मण दास लाइनमैन और मोहन लाल कनिष्ठ अभियंता, ऑप्रेशन सर्कल जींद से राजेश लाइनमैन, संदीप ए.एल.एम. और धर्मवीर उच्च श्रेणी लिपिक, ऑप्रेशन सर्कल गुरुग्राम-2 से अरूण यादव लाइनमैन और पवन कुमार सहायक, अधीक्षक अभियंता सतर्कता/एच.पी.यू. पंचकूला से राजेश कुमार चालक, रमेश कुमार कनिष्ठ अभियंता और मीरा हवलदार, अधीक्षक अभियंता/सतर्कता एम.एंड पी. सर्कल गुरुग्राम से अनिल कुमार वरिष्ठ लैब अटेंडेंट, सुनील भाटी लाइनमैन और सुरेन्द्र सिंह सेवादार, ऑप्रेशन सर्कल नारनौल से विष्णु कुमार लाइनमैन और विजय कुमार कनिष्ठ अभियंता, ऑप्रेशन सर्कल पलवल से नंद किशोर लाइनमैन, कुंज बिहारी, सहायक फोरमैन और नारायण दास मंजोका कनिष्ठ अभियंता, मुख्य अभियंता/ऑप्रेशन जोन दिल्ली से गौतम नेगी सहायक, ऑप्रेशन सर्कल रेवाड़ी से जोगिन्द्र सिंह कनिष्ठ अभियंता, दिनेश कुमार सहायक लाइनमैन और प्रवीत कुमार लाइनमैन, ऑप्रेशन सर्कल फरीदाबाद से गिरिन्द्र सिंह सहायक फोरमैन, कुलदीप शर्मा कनिष्ठ अभियंता, अपूर्वा नीलभ कनिष्ठ अभियंता और नरेन्द्र कुमार लाइनमैन, ऑप्रेशन सर्कल हिसार से देवेन्द्र कुमार पी.ए., चांद राम कनिष्ठ अभियंता, वीरेन्द्र सिंह लाइनमैन और संदीप कुमार सहायक लाइनमैन, ऑप्रेशन सर्कल भिवानी से पवन कुमार कनिष्ठ अभियंता, संदीप कुमार लाइनमैन और अमित सहायक लाइनमैन, कार्यकारी अभियंता/टी.एंड एम., हिसार से रमेश कुमार कनिष्ठ अभियंता, मुख्य अभियंता/ऑप्रेशन से रोशन लाल चालक, मुख्य अभियंता/पी.डी.एंड सी., हिसार से पूनम कनिष्ठ अभियंता, मुख्य अभियंता/एम.एम., हिसार से अनीता सेवादार, मुख्य अभियंता/वाणिज्यिक से सचिन सैनी निम्न श्रेणी लिपिक, सी.एफ.ओ. कार्यालय से संदीप लेघा वरिष्ठ लेखाधिकारी और श्रुति जैन लेखाधिकारी, मुख्य अभियंता/ऑप्रेशन, हिसार से दिलबाग सहायक फोरमैन, निदेशक/ऑप्रेशन हिसार से सतीश कुमार चालक और अधीक्षक अभियंता/मानव संसाधन एवं प्रशासन, हिसार से शिव निम्न श्रेणी लिपिक, ऑप्रेशन सर्कल भिवानी से प्रमोद लाइनमैन और अमीर चंद सहायक फोरमैन तथा ऑप्रेशन सर्कल हिसार से चुन्नी राम सहायक फोरमैन और कलाम सिंह लाइनमैन शामिल हैं।  

You May Have Missed

error: Content is protected !!