42 कैदियों को अच्छे आचारण के आधार पर रिहा करने पर मंथन किया गया

चण्डीगढ़, 12 अगस्त – हरियाणा के जेल मंत्री श्री रणजीत सिंह ने कहा कि राज्य की विभिन्न जेलों में बंद अच्छे आचरण वाले 17 कैदियों की रिहाई की अनुशंसा सरकार के पास भेजी जाएगी। इनको समय से पहले छोडऩे पर सरकार अंतिम निर्णय लेगी।
श्री सिंह आज इस संबंध में राज्य स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बैठक में 42 कैदियों को अच्छे आचारण के आधार पर रिहा करने तथा जेल में रहते हुए उनके व्यवहार पर मंथन किया गया। इन सभी मामलों को अंतिम फैसले के लिए सरकार के पास भेजा जा रहा है। सरकार द्वारा स्वतंत्रता दिवस तथा गणतंत्र दिवस पर अच्छे व्यवहार वाले कैदियों को रिहा करने पर विचार किया जाता है।

इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव जेल श्री राजीव अरोड़ा, पुलिस महानिदेशक जेल श्री शत्रुजीत कपूर, आईजीपी जेल श्री जगजीत सिंह, एलआर श्रीमती बिमलेश तंवर सहित अनेक वरिष्ठï अधिकारी मौजूद थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!