फसलों में पानी खड़े हुए लगभग हफ्ता हो चुका है लेकिन भाजपा-गठबंधन सरकार आंखे मूंदे बैठी है
बीमा कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों से फसल बीमा के नाम पर हर साल वसूला जाता है लाखों करोड़ का प्रीमियम

चंडीगढ़, 2 अगस्त: इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी ने कहा कि भारी बारिश के कारण फतेहाबाद, सिरसा, हिसार, जींद, कैथल, समेत दर्जन भर जिले जलमग्र हो गए हैं। जलभराव की वजह से इन जिलों में अन्नदाता की सब्जियों समेत धान, बाजरा, ग्वार, मूंग, नरमा व कपास आदि फसलों का भारी नुकसान हुआ है। मीडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार जलभराव की वजह से किसानों की 30 हजार एकड़ से ज्यादा में फसल खराब हो गई है और खेेतों में चार फीट तक पानी भर गया है। फसलों में पानी खड़े हुए लगभग हफ्ता हो चुका है लेकिन भाजपा-गठबंधन सरकार आंखें मूंदे बैठी है। अपने आप को किसान हितैषी बताने वाली भाजपा सरकार ने पानी की निकासी के लिए कोई प्रबंध तक नहीं किए हैं।

इनेलो नेता ने कहा कि फसल बीमा योजना भी अब संदेह के घेरे में आ गई है जो सिर्फ किसानों को लूटने के लिए बनाई गई है। फसल बीमा के नाम पर लाखों करोड़ रूपए किसानों से लूट लिए जाते हैं। बीमा कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए फसल बीमा के नाम पर किसानों से हर साल प्रीमियम वसूला जाता है लेकिन जब बात मुआवजा देने की आती है तो बीमा कंपनियों का अता पता भी नहीं चलता। प्रदेश में ज्यादातर किसान 5 एकड़ से कम के जमींदार हैं जो जमीन ठेके पर लेकर खेती करते हैं इसके लिए उन्हें कर्जा भी उठाना पड़ता है। फसल तबाह होने के कारण किसानों पर भयंकर आर्थिक संकट आ गया है और भविष्य में खेती करने के लिए किसान और कर्जा उठाने की परिस्थिति में नहीं है। इनेलो नेता ने कहा कि खराब फसल की तुरंत विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को 50 हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवजा दे सरकार।

error: Content is protected !!