गुरुग्राम। दिनांक 02.08.2021 – किसान आंदोलन के 249वें दिन किसान,मज़दूर तथा गुरुग्राम के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख व्यक्ति धरने पर बैठे।धरने को संबोधित करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि तीनों काले कानूनों से पूंजीपति बिचौलियों का लाभ कई गुना बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि पूंजीपति बिचौलिए किसान से सस्ते में अनाज ख़रीदेंगे और स्टॉक कर लेंगे।उसी अनाज को पूंजीपति बिचौलिए कुछ दिन बाद कई गुना रेट पर उपभोक्ताओं को बेचेंगे।इस तरह पूंजीपति बिचौलियों का लाभ कई गुना बढ़ जाएगा।इन तीनों काले कानूनों से उत्पादक किसानों और उपभोक्ताओं आम आदमी का शोषण होगा। आज धरने पर बैठने वालों मैं अनिल पंवार,बलवान सिंह दहिया,जसबीर ठाकरान,कमांडेंट सत्यवीर सिंह,मनीष मक्कड़,योगेश्वर दहिया,हरि सिंह चौहान,श्रवण कुमार, वज़ीर सिंह,शिव कुमार,हेमराज,श्यामबीर,राम कुमार,सतपाल सिंह,कोमल सिंह,आकाशदीप तथा अन्य व्यक्ति शामिल थे। Post navigation आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत दिया स्वच्छ गुरूग्राम का संदेश तिरंगा यात्रा में शहीदों के सम्मान में एकजुट होंगे हजारों लोग