एमएससी कृषि महाविद्यालय, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय, कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, गृह विज्ञान महाविद्यालय व बिजनेस मैनेजमेंट एग्रीबिजनेस में होंगे दाखिले हिसार : 2अगस्त – चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में विभिन्न स्नातकोत्तर कोर्सों में दाखिला लेने के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। विश्वविद्यालय में स्नात्तकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं समय पर ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाएंगी। यह जानकारी विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ. अतुल ढींगड़ा ने दी। उन्होंने बताया कि स्नातकोत्तर प्रोग्राम के लिए प्रवेश परीक्षा 28 अगस्त और 19 सितंबर को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कृषि महाविद्यालय व गृह विज्ञान महाविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 28 अगस्त को होगी। इनके लिए प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी 31 अगस्त को ही वेबसाइट पर डाल दी जाएगी जिसके बाद उम्मीदवार 2 सितंबर तक अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। प्रथम काउंसलिंग 10 सितंबर से 14 सितंबर तक होगी और 18 सितंबर को सीट अलॉट कर दी जाएंगी। इसी प्रकार मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय, मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय और कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के सभी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 19 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इनके लिए उत्तर कुंजी 21 सितंबर को जारी की जाएगी जिसके आधार पर उम्मीदवार 22 सितंबर तक आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। इनमें मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के लिए 18 अक्टूबर को, मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय के लिए 11 अक्टूबर को और कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के लिए 12 अक्टूबर को सीट अलॉट की जाएंगी। प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त तक है। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा व दाखिले संबंधी मामलों के लिए उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट hau.ac.in and admissions.hau.ac.inपर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं। पीएचडी के लिए 19 सितंबर को होगी परीक्षा उन्होंने बताया कि कृषि महाविद्यालय, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय, कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, गृह विज्ञान महाविद्यालय, बिजनेस मैनेजमेंट एवं एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट में पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा 19 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इनके लिए 21 सितंबर को उत्तर कुंजी जारी की जाएगी और 22 सितंबर तक आपत्तियां दर्ज की जाएंगी। परिणाम को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा। प्रथम काउंसलिंग जिसमें काउंसलिंग के लिए पंजीकरण व च्वाइस भरने की तिथि 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक होगी और 13 अक्टूबर को सीट अलॉट की जाएंगी। इसके अलावा अतिरिक्त सीटों के लिए दूसरी काउंसलिंग में दाखिले होंगे। जिन उम्मीदवारों ने पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के तहत आवेदन किया है उन्हें मेडिकल जांच के लिए विश्वविद्यालय के मेडिकल बोर्ड के समक्ष निर्धारित तिथि को उपस्थित होना होगा। डिप्लोमा कोर्सों के लिए पहली काउंसलिंग व च्वाइस भरने की तिथि 10 से 14 सितंबर होगी और परिणाम 20 सितंबर को घोषित कर दिए जाएंगे जिसमें सीट अलॉटमेंट भी कर दी जाएगी। फिजिकल रिपोर्टिंग, कागजातों की वेरिफीकेश, फीस जमा करवाना व कोर्स में पंजीकरण प्रक्रिया 22 से 24 सितंबर तक होगी। दूसरी काउंसलिंग 13 से 14 अक्टूबर को होगी और इसके परिणाम व सीट अलॉटमेंट 21 अक्टूबर को घोषित कर दिए जाएंगे। इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड एग्रीप्रेन्योरशिप गुरूग्राम में एमबीए एग्रीबिजनेस, एमबीए सामान्य व मास्टर इन रूरल मैनेजमेंट और कृषि महाविद्यालय में डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में एमबीए सामान्य व एमबीए एग्री बिजनेस में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त होगी। इन विषयों में दाखिले कैट, सीमेट व ग्रेजुऐशन स्कॉर में मेरिट के आधार पर होंगे। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय में तैयारियां शुरू उन्होंने बताया कि इन कोर्सों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई जाएंगी। प्रवेश परीक्षा के दौरान केंद्र व राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर जारी की जाने वाली हिदायतों जैसे सेनेटाइजेशन, मास्क व सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। Post navigation बाबुल का भाजपा में कोई बाबुल न रहा सिंधू हम हैं हिंदुस्तानी और दिल भी है हिंदुस्तानी