चंडीगढ़, 1 अगस्त। राज्य सभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज पालम 360 खाप के प्रधान चौ. राम करण सोलंकी के पैतृक गांव पालम पहुंचे और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। आज उनके काज के दौरान पहुंचे सांसद दीपेन्द्र ने उनको याद किया और कहा कि चौधरी रामकरण सोलंकी जी के पिछले दिनों कोरोना से निधन से उन्हें निजी तौर पर पीड़ा हुई है। चौ. साहब केवल पालम 360 के प्रधान या दिल्ली देहात के किसान की आवाज़ ही नही थे, वे एक बहुत नेक दिल इंसान थे जिनकी मिसालें दी जाएँगी। मुझे उनका हमेशा बहुत सनेह मिला। इस दौरान उन्होंने परिवारजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। ज्ञात हो कि दिल्ली की सबसे बड़ी पालम 360 खाप के अध्यक्ष एवं पालम गांव निवासी चौ. रामकरण सोलंकी जी का बीते 10 मई को कोरोना से निधन हो गया था। Post navigation हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,प्रदेश सरकार ने 26 IAS अधिकारियों के किए तबादले रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार का बिजली दरों में कटौती करने का फैसला ऐतिहासिक है।