2023 मेंं कोरियावास मेडिकल कॉलेज में शुरू हो जाएंगे दाखिले -मुख्यमंत्री चंडीगढ़, 28 जुलाई- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि महेंद्रगढ़ जिला के कोरियावास में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का काम वर्ष 2022 में पूरा हो जाएगा। सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2023 मेंं इस मेडिकल कॉलेज में दाखिला शुरू हो जाएं।मुख्यमंत्री आज महेंद्रगढ़ जिला के दौरा कार्यक्रम के दौरान 80.63 एकड़ में बन रहे मेडिकल कालेज का अवलोकन कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने अधिकारियोंं से इसके कार्य की प्रगति रिपोर्ट ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाओंं वाला मेडिकल कॉलेज होगा। इसमें कुल 880 बेड होंगे। इनमेंं 720 वार्ड बैड होंगे जबकि 100 आईसीयू बैड होंगे। इसमें 24 आपरेशन थियेटर होंगे। स्पेशल बैड 40 तथा प्राइवेट वार्ड में 20 बैड होंगे। उन्होंने कहा कि यह कॉलेज सबसे उपयुक्त लोकेशन पर है। इसका ढांचागत काम पूरा हो चुका है। इस मौके पर उनके साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री ओमप्रकाश यादव, पूर्व शिक्षा मंत्री श्री रामबिलास शर्मा, नांगल चौधरी के विधायक डा. अभय सिंह यादव, अटेली के विधायक श्री सीताराम यादव भी मौजूद रहे। Post navigation ड्रीम प्रोजेक्ट एविएशन हब के लिए 946 करोड़ रुपये मंजूर – दुष्यंत चौटाला ढोसी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेंगे -मुख्यमंत्री